गोरखपुर (ब्यूरो)। जब आप चुनाव में जाएंगे, तो छाती ठोककर मतदाताओं से कह सकेंगे कि हम उस पार्टी से हैं, जिसका नेता नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ है। जिसने देश-प्रदेश के लिए दिन-रात एक कर दिया है। वह सोमवार को चंपा देवी पार्क में पार्टी की तरफ से ऑर्गनाइज ्रक्षेत्रीय बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

तपस्या, क्रांति और शांति की भूमि है गोरखपुर

संबोधन के पूर्व उन्होंने उपस्थित लोगों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा, मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे श्रीराम और श्रीकृष्ण की पवित्र भूमि और गुरु गोरक्षनाथ की पवित्र भूमि पर आने का अवसर मिला। उन्होंने बाबू बंधु सिंह और पं। रामप्रसाद बिस्मिल को नमन किया। कहा कि इस धरती को याद करने से पहले हम जानते हैं कि महात्मा बुद्ध इसी धरती से बैराग्य की खोज करने निकले थे। आजादी की लड़ाई में चौरीचौरा का जो महत्व है जो स्थान है। उसका भी संबंध गोरखपुर की धरती से रहा है। यह तपस्या, क्रांति और शांति की भूमि है। ऐसी भूमि को मैं नमन करता हूं।

2022 के चुनाव में रिकॉर्ड बनाने का आह्वान

नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने कहा, हम जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता हैं। यह बहुमूल्य पूंजी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी के पास है। उत्तर प्रदेश को मोदी जी का आशीर्वाद प्राप्त है और योगी जी उत्तर प्रदेश को नया उत्तर प्रदेश बनाने में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण काल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना में जब सभी छिप गए तो बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करते रहे। यह हर्ष का विषय है कि हम ऐसी पार्टी के सदस्य हैं, जिस पार्टी में आंतरिक प्रजातंत्र है। इसी का नतीजा है कि एक साधारण परिवार से आने वाले सीएम, पीएम और मेरे जैसा प्रेसिडेंट बन जाता है। संबोधन में उन्होंने पिछले चुनाव का उदाहरण देते हुए वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बनाने का आहृवान किया। संबोधन के क्रम में बीजेपी प्रेसिडेंट ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की।

गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

सम्मेलन को सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट का एयरपोर्ट पर सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष ने वेलकम किया। एयरपोर्ट से वह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन करने के बाद वह गीता प्रेस भी गए। नड्डा, सीएम योगी और सांसद रविकिशन वनटांगियां गांव रजही पहुंचे और बूथ अध्यक्ष बलराम राजभर के यहां जलपान कर लोगों से संवाद भी किया। बीजेपी नेशनल प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी मिलने के बाद जेपी नड्डा पहली बार गोरखपुर आए थे।