गोरखपुर (ब्यूरो)।एनेक्सी भवन में होने वाली जिलास्तरीय इंवेस्टर्स समिट के लिए जिला प्रशासन व गीडा प्रशासन जोर-शोर से तैयारियां में जुट गया है। वहीं, इस मौके पर चीफ गेस्ट सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे।

लक्ष्य के करीब पहुंचने में प्रशासन सफल

बता देें, उद्योग को बढ़ावा देने और युवाओं को सीधे रोजगार से जोडऩे की कवायद शासन-प्रशासन की तरफ से लगातार जारी है। गोरखपुर जिले में जिलास्तरीय इंवेस्टर्स समिट होना प्रस्तावित थी। सभी जिले को टारगेट दिए गए हैैं। लेकिन गोरखपुर को पहले जहां 40 हजार करोड़ के निवेश का टारगेट दिया गया था। वहीं, अब 60 हजार करोड़ गीडा और 3 हजार करोड़ का टारगेट हथकरघा एवं वस्तोद्योग विभाग व 1500 करोड़ जिला उद्योग केंद्र को दिया गया था। लेकिन जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों व निवेशकों को सुरक्षा और लैैंड की गारंटी देते हुए जिला प्रशासन लक्ष्य के करीब पहुंचने में सफल हुआ। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि जिलास्तरीय इंवेस्टर समिट हमारे लिए गर्व की बात है कि हम टारगेट के करीब पहुंच चुके हैैं। हर टाइप के इंस्वेस्टर्स के साथ एमओयू हुआ है। इसमें इंडस्ट्रीज में प्लास्टिक, पेपर, स्कूल, आवासीय, गारमेंट, हेल्थ आदि सभी सेक्टर को मिलाकर कुल 285 प्रोजेक्ट पर एमओयू हुए हैैं।

जिला स्तर पर होने वाले इंवेस्टर्स समिट-2023 के लिए तैयारियां चल रही हैैं। प्रस्तावित तिथि एक फरवरी है। यह सबसे बड़ी इंवेस्टर्स समिट होगी। निवेशकों को सेफ्टी, लैैंड समेत उन्हें हर संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे।

कृष्णा करुणेश, डीएम गोरखपुर