- कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से लोगों ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन

GORAKHPURÑ 18 वर्ष से उपर और 45 वर्ष से नीचे के युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेज स्टार्ट हो चुका है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोपहर 2 बजे स्टार्ट हो सकी। उसके बाद से ही लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया। अब एक मई से 18 वर्ष से उपर वालों को वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि हेल्थ डिपाटर्मेंट के पास अभी तक 18 वर्ष से उपर वालों को लगाई जाने वाली वैक्सीन ही नहीं आई है। जबकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन ही एक लाख डोज की जरूरत पड़ेगी। वहीं डिस्ट्रक्ट वैक्सीन सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक, जो पहले बची हुई डोज है। उसमें तीन हजार डोज कोविशील्ड व छह हजार डोज को-वैक्सीन बची हुई है। जबकि हेल्थ डिपाटर्मेंट की माने तो 18 वर्ष से उपर के लोगों के लिए कम से 20 लाख युवाओं को वैक्सीनेशन का टारगेट लेकर चल रहा है। वहीं टीकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां भी चल रही है।

155 बूथ पर होगा टीकाकरण

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन होना है। इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर अपने नजदीकी बूथ के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा लिए हैं। बुधवार की दोपहर 2 बजे के बाद से ही रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं के बीच होड़ मच गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रांरभ हो चुकी है। 18 वर्ष के उपर वाले युवा अपना रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु एप और कोविन पोर्टल पर करा सकते हैं। अपने नजदीकी बूथ पर टीकाकरण करा सकेंगे। टीकाकरण के लिए 155 बूथ हमारे तैयार हैं। जहां पर टीकाकरण कराया जाएगा।