- 56 बूथों पर लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन

- 11779 को पहली व 3783 को दी गई दूसरी डोज

GORAKHPUR: कोविड टीकाकरण अभियान में बुधवार को 56 बूथों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उत्साह का माहौल था। लंबी लाइन में खड़े होकर लोगों ने अपनी बारी की प्रतीक्षा की। पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध होने के बावजूद बुधवार को रेगुलर वैक्सीनेशन का दिन होने की वजह से कम बूथों पर ही टीका लगाया गया। 15562 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगा। 11779 को पहली व 3783 को दूसरी डोज दी गई।

दो घंटे पहले से लगी लाइन

टीकाकरण सुबह नौ बजे शुरू हुआ लेकिन दो घंटे पहले से ही लोग लाइन लगा लिए थे। सुबह से दोपहर बाद तक लंबी लाइन लगी रही। जिला अस्पताल, संक्रामक रोग विभाग व जिला महिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लाइन तोड़ने को लेकर बीच-बीच में शोरगुल भी होता रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन नियमित टीकाकरण का दिन होने के नाते कोविड टीकाकरण कम बूथों पर आयोजित किया गया। गुरुवार को सौ से अधिक बूथों पर टीका लगाया जाएगा।