- अब वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर डिसाइड किए जाएंगे बूथ व टारगेट

- लखनऊ से देर शाम गोरखपुर के लिए 17,500 कोविशील्ड व 2700 डोज को-वैक्सीन रवाना

GORAKHPUR:

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन में वैक्सीन की कमी ही गवर्नमेंट कैंपेन में बाधा बन गई। वैक्सीन की क्राइसिस के चलते सोमवार को महज 50 बूथ पर वैक्सीनेशन हुआ। बूथों की संख्या कम होने के चलते लाभार्थियों की जबरदस्त भीड़ रही। संक्रमण विभाग में इतनी जबरदस्त भीड़ रही कि पैर रखने तक की जगह नहीं रही। कमोबेश यही हाल जिला अस्पताल के एमआरआई डिपार्टमेंट में बनाए गए वैक्सीनेशन बूथ का रहा। भीड़ के चलते लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन के दौरान हंगामा तक किया। मौके पर पहुंचे हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने किसी तरह हंगामे को शांत कराते हुए वैक्सीनेशन को आगे बढ़ाया। वहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से वैक्सीनेशन की उपलब्धता कम होने के चलते महज 14 हजार टारगेट के बजाय 12 हजार का टारगेट तय करते हुए 12,811 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यानि जितनी वैक्सीन बूथों तक पहुंच सकी। उतना ही वैक्सीनेशन हो सका।

बता दें कि जून में जब डिस्ट्रिक्ट को बहुतायत में वैक्सीन मिल रही थी तो 125 बूथ पर वैक्सीनेशन होता था। 30 हजार वैक्सीनेशन का टारगेट रहता था और रिकॉर्ड वैक्सीनेशन 35 हजार तक हुआ था। वैक्सीन की क्राइसिस से बूथों की संख्या कम होने के साथ टारगेट भी कम कर दिए गए।

क्लस्टर वैक्सीनेशन हुआ धड़ाम

गोरखपुर में वैक्सीनेशन की स्पीड स्लो हो चुकी है। न तो एक जुलाई से शुरू होने वाले मेगा वैक्सीनेशन का ही शुभारंभ हो सका और ना ही क्लस्टर वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सात ब्लॉक के बूथों पर वैक्सीनेशन को फिर से स्टार्ट किया जा सका है। पिछले हफ्ते से लगातार वैक्सीन की उपलब्धता कम होने क कारण हेल्थ डिपार्टमेंट अपने टारगेट को बढ़ा नहीं सका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर ही अब वैक्सीनेशन बूथ बनाए जाएंगे। अब जितनी वैक्सीन मिलेगी। उतने ही टारगेट भी डिसाइड किए जाएंगे।

देर शाम मिलीं वैक्सीन

सोमवार देर शाम हेल्थ डिपार्टमेंट को मंगलवार के लिए 17,500 कोविशील्ड व 2700 को-वैक्सीन की डोज प्राप्त हो गई हैं।

एक नजर में वैक्सीनेशन

डेट - वैक्सीनेशन - टारगेट - बूथ

12जुलाई - 12,811 - 12,000 - 50

10 जुलाई - 6960 - 7000 - 44

9 जुलाई - 19,598 - 20,000 - 65

8 जुलाई - 14,038 - 14,000 - 54

7 जुलाई - 11,258 - 14,000 - 50

6 जुलाई - 25,127 - 25,000 - 98

5 जुलाई - 26,003 - 25,000 - 98

अब तक हुआ वैक्सीनेशन

10,36,569 को अब तक लगी वैक्सीन

8,75,517 को लगी पहली डोज

1,61,052 को लगी दूसरी डोज

515969 डोज 18-44 साल तक के लोगों को लगी

3,05,980 डोज 45-60 सात तक के लोगों को लगी

2,14,620 डोज 60+ को लगीं

12 जुलाई को हुआ वैक्सीनेशन

फ‌र्स्ट डोज - 9388

सेकेंड डोज - 3423

कुल- 12,811

वर्जन

जितनी वैक्सीन मिली थीं। उतने बूथ बनाए गए। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर बूथ बढ़ाएं जाएंगे। जिसके कारण लोगों को जानकारी नहीं थी। इस कारण लोगों को असुविधा हुई। जहां कोविशील्ड की कमी हुई, वहां वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ