गोरखपुर (ब्यूरो)।अब गुरुवार को चॉकलेट डे है। इसके लिए मार्केट में कई तरह के हेल्दी चॉकलेट्स अवेलबल हैं, जिसे आप अपने लाइफ पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। एक हेल्दी चॉकलेट आपकी लव स्टोरी को और भी स्वीट बना सकती है।

हेल्दी चॉकलेट से बढ़ेगा प्यार

चॉकलेट डे पर गिफ्ट करने के लिए मार्केट में कई हेल्दी चॉकलेट अवेलबल हैं। किसी भी रिश्ते की शुरुआत अगर मिठास से हो तो उसमें हमेशा ही मिठास बनी रहती है। सिटी की दुकानों पर बुधवार को चॉकलेट की डिमांड काफी ज्यादा रही। किसी ने डार्क चॉकलेट तो किसी ने शुगर फ्री चॉकलेट परचेज किया।

चॉकलेट रेट लिस्ट

फरेरो रौशर - 500 से 2500 रुपए

कैडबरी नटीज - 10 से 359 रुपए

योगाबार - 125 रुपए

मिल्कीबार -10 से 25 रुपए

फ्यूज फिट - 15 से 30 रुपए

डार्क चॉकलेट - 150 से 1500 रुपए

शुगर फ्री चॉकलेट - 150 से 700 रुपए

डेयरी मिल्क - 5 से 500 रुपए

वेलेंटाइन वीक में डे वाइज लोग शॉपिंग कर रहे हैं। फिलहाल चॉकलेट आइट्म्स की डिमांड काफी ज्यादा है। सभी एज गु्रप के लोगों की डिमांड के अनुसार चॉकलेट अवेलबल है।

पवन आहुजा, शॉप ओनर

जाति-धर्म से भी ऊपर है प्यार

Dr। Ashutosh and Dr। Shilpi Mall

डॉ। शिल्पी मल्ल ने बताया कि उनकी मुलाकात डॉ। आशुतोष मल्ल से पुणे में एमबीबीएस फस्र्ट ईयर के दौरान हुई। उन्होंने मुझे प्रपोज किया पर मैंने उसको दो साल बाद एक्सेप्ट किया। डॉ। शिल्पी ने बताया कि उनकी इंटरकास्ट मैरिज है। जब आप किसी से सच्चे दिल से प्यार करने लगते हंै तब आपको उसकी जाति और धर्म से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं पुणे से हंू और डॉ। आशुतोष गोरखपुर से थे। 2004 में घरवालों की रजामंदी से हमारी शादी हुई। फिलहाल हम दोनों अपनी मैरिड लाइफ से बहुत खुश हैं।