गोरखपुर (ब्यूरो)। एडमिनिस्ट्रेशन भवन स्थित कमेटी हाल में गैर शैक्षणिक वकर्स से मुलाकात के दौरान वीसी ने एक-एक कर सभी वकर्स की समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने

का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान वकर्स ने चतुर्थ श्रेणी के वकर्स को वर्दी, तृतीय श्रेणी के प्रोन्नति, आवास आवंटन, आवास मरम्मत, पांच वर्ष से एक पटल पर जमे वकर्स के

ट्रांसर्फर, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, 300 दिन अवकाश नकदीकरण, मेडिक्लेम, चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में प्रमोशन, आउटसोर्सिंग वकर्स के वेतन भुगतान के मुद्दों को उठाया गया।

वीसी ने इन सभी समस्याओं से रुबरू होने के निस्तारण के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आवास आवंटन और मेडिकल इंश्योरेंस के कार्य को

26 जनवरी तक पूरा करने, 300 दिन के अवकाश नकदीकरण पर भी सार्थक कदम उठाने की बात कही। वीसी ने कहा, आईसीटी सेल के माध्यम से एक गूगल फार्म अपलोड किया

जाएगा। फार्म में जानकारी देने वाले कर्मचारी को मेडिकल इंश्योरेंस का लाभ दिया जाएगा। प्रशासनिक भवन में कैंटीन खोले जाने पर वीसी ने कहा कि टेंडर कराकर ये सुविधा उपलब्ध

कराई जाएगी।

साफ पानी और भोजन उपलब्ध कराने पर फोकस

हॉस्टल वार्डेन के साथ आयोजित चर्चा में वीसी ने हर छात्रावासियों को भोजन और साफ पानी उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि

मेस शुल्क वापसी की प्रक्रिया को तेज किया जाए। साफ पानी के लिए जेम पोर्टल से आरओ की खरीद की जाए। सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी गार्ड की संख्या हॉस्टल में बढाई

जाए। बैठक में प्रो। सुनीता मुर्म, प्रो। उमेश यादव, प्रो। अजय सिंह, प्रो। एसके सिंह, प्रो। अमित यादव, प्रो। आरके तिवारी और प्रो। शोभा गौड़ आदि शामिल थे।

इंटरनेशनल पुरातन छात्र सम्मेलन को सफल बनाएंगे पुरातन स्टूडेंट

वीसी ने यूनिवर्सिटी के पुरातन स्टूडेंट्स और टीचर्स से भी शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनसे संवाद स्थापित करने के साथ यूनिवर्सिटी में पठन पाठन के माहौल को सुद़ृढ करने

पर उनका सुझाव लिया।

वीसी ने कहा कि पुरातन छात्र किसी भी यूनिवर्सिटी की धरोहर होते हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इंटरनेशनल पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन मई में किया जाएगा। अब तक

8000 पुरातन स्टूडेंट्स ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। इस दौरान धीरेंद्र द्विवेदी, अजय पांडेय, बलबीर सिंह, भानु प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश पाठन, डॉ सत्यपाल सिंह, संजय शाही

आदि मौजूद थे।

बीए व एमए की एग्जाम 17 से, बनाये गए नोडल अधिकारी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बीए और एमए फस्र्ट सेमेस्टर (सीबीसीएस पैटर्न) और एमए थर्ड सेमेस्टर की एग्जाम 17 जनवरी से शुरु होगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक वहीं स्टूडेंट्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे जिनका सभी फीस जमा रहेगा। ऐसे में यूनिवर्सिटी की ओर से फीस जमा करने की आखरी डेट 12 जनवरी तय की गई है। शुल्क जमा कराने वाले

कैंडिडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि को डालकर लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। पहले सेमेस्टर में मिडटर्म और एंडटर्म की एग्जाम एक साथ होगी। एग्जाम का

प्रारूप ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव होगा। एमए तृतीय सेमेस्टर की एग्जाम पुराने पैटर्न पर होगी। एग्जाम के दौरान स्टूूडेट को सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन होगा। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एग्जाम को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए

यूनिवर्सिटी सहित तीन नोडल सेन्टर बनाये हैं।