GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को विभिन्न यूजी एवं पीजी कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज किए गए। इस दौरान वीसी प्रो। राजेश सिंह ने सुबह की पाली में आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण किया। दीक्षा भवन तथा मूल्यांकन भवन केप्रत्येक कक्ष में जाकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रो। सिंह ने कहा कि प्रवेश परीक्षाओं की शुचिता एवं कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही साथ परीक्षा से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। अजय सिंह, समन्वयक यूजी प्रवेश परीक्षा प्रो। विनय कुमार सिंह, समन्वयक पीजी प्रवेश परीक्षा प्रो। उदय सिंह चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश पांडेय, चीफ वार्डेन प्रो। शिवाकांत सिंह डॉक्टर सचिन कुमार सिंह, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, संपत्ति अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

339 कैंडिडेट्स हुए परीक्षा में शामिल

एमएससी फिजिक्स-कंप्यूटर साइंस-एडवांस डिप्लोमा इन एजुकेशनल एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कुल 388 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 339 परीक्षा में शामिल हुए। इसी प्रकार एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस-पीजी डिप्लोमा इन एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट में कुल पंजीकृत 71 छात्रों में से 61 परीक्षा में शामिल हुए। एमए इकोनॉमिक्स में कुल 161 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 146 उपस्थित रहे। बीएससी फिजियोथैरेपी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 313 कैंडिडेट्स में 239 कैंडिडेट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 74 अनुपस्थित रहे।