गोरखपुर (ब्यूरो)। पांच थाने पर नीलामी के बाद अब जुलाई में भी अन्य थानों पर लावारिस गाडिय़ों की नीलामी की प्रक्रिया होगी। पुलिस विभाग के अनुसार 1 जुलाई को पिपराइच, 2 जुलाई को खोराबार, 4 जुलाई को झंगहा और 5 जुलाई को चौरीचौरा थाने पर गाडिय़ों की नीलामी होगी। जहां जाकर आप उचित बोली लगाकर इन पुरानी गाडिय़ों को खरीद सकेंगे। खोराबार में नीलामी के लिए 12 बाइक चिन्हित किया गया है।

इन थानों पर भी होनी थी नीलामी

बुधवार को चिलुआताल, उरुवा, चौरीचौरा और हरपुर बुदहट समेत चार थानों पर नीलामी रखी गई थी। लेकिन बरसात की वजह से चौरीचौरा में नीलामी प्रक्रिया नहीं हुई। अब चौरीचौरा में आगामी दो जुलाई को यह कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग में एसएसपी डॉ। विपिन ताडा के निर्देश पर थानों पर वर्षों से पड़े लावारिस वाहनों की नीलामी कराई जा रही है। इसके लिए चार से पांच थानों का रोस्टर बनाकर नीलामी कराई जा रही है।

गोरखपुर के 29 थानों पर हैं 50 हजार गाडिय़ां

कई बार एक्सीडेंट में गाडिय़ां पकड़कर थाने आती हैं। कुछ गाडिय़ां लावारिस हाल में मिलती हैं तो वहीं कुछ को मुकदमें के निस्तारण के बाद भी वाहन स्वामी रिलीज कराकर नहीं ले गए। बात करें तो जिले के 29 थानों पर वर्तमान में करीब 50 हजार गाडिय़ां पड़ी हैं, जो खराब हो रही हैं। साथ ही इन गाडिय़ों की वजह से थानों पर जगह की भी कमी हो रही थी। जिसके बाद उन गाडिय़ों को चिन्हित कर उनके नीलामी की योजना बनाई गई। इसके लिए एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी को नोडल अधिकारी बनाया गया। आज से रोस्टर के अनुसार चार चार थानों पर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया शुरू कराई गई है।

बुधवार को इनकी हुई नीलामी

बुधवार को चिलुआताल में कुल 16 गाडिय़ों की नीलामी कराई गई। जिसमें 2 टैंपो और 14 बाइक शामिल हैं। इन गाडिय़ों की नीलामी से 70100 रुपए मिले हैं। वहीं हरपुर बुदहट थाने में 6 बाइक की नीलामी हुई जिससे 47000 की आमदनी हुई तो वहीं उरूवा बाजार थाने में 8 बाइक की नीलामी कर 52 हजार 200 रुपए आमदनी की गई। इसके अलावा भी गीडा और सहजनवां थाने में कुल 86 छोटे बड़े वाहनों को नीलाम कर 3 लाख की आमदनी की गई है। इस रकम को पुलिस विभाग सरकारी कोषागार में जमा कराएगी।