- बारानगर मल्लाह टोला पर हो रहा भीषण कटान, लोगों में दहशत

GOLA BAZAR: घाघरा के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते गोला ब्लाक के रामामऊ नई बस्ती व बारानगर मल्लाह टोला-कालिक मन्दिर पर भीषण कटान हो रही है। अगर इन कटानों को समय रहते रोकने का प्रयास नहीं किया गया तो इन टोलों का अस्तित्व बचा पाना संभव नहीं होगा। रामामऊ नई बस्ती की हालत काफी चिन्ताजनक है। यहां गोला मुक्तिधाम व बेबरी गांव को बचाने के लिए घाघरा में बने स्पर से छूटी जलधारा सीधे जाकर टकरा रही है। जिसके कारण नदी तीव्र गति से कटाव कर रही है। अगर यही हाल रहा तो नई बस्ती के बृजराज यादव, राजकुमार यादव, रामकवल यादव, देवलास यादव, रामकिसुन यादव, चंचला देवी के आवास पर खतरा उत्पन्न हो गया है।

रामामऊ पीठ पर भी संकट

इतना ही नहीं कटान के जद में रामामऊ का प्राचीन पीठ भी जद में है। दूसरी ओर बारानगर कालिका मंदिर के साथ ही इसके पास स्थित मल्लाह टोला के रामसकल, रामप्यारे, स्वामीनाथ, छोटेलाल, रामकवल, उदयभान, सुरेश, मोहन बालेश्वर आदि के साथ ही दिनेश सिंह, सुशीला देवी, रांचीज निषाद, भानूप्रताप, चंदू हरिजन, करोड़पती माली आदि के घर भी कटान के जद में है। सोमवार को बसपा नेता विनयशंकर तिवारी ने रामामऊ नई बस्ती के कटान को देखा और कटान की भयावहता देख बाढ़ खण्ड सिंचाई विभाग के एक्सईएन से बात कर तत्काल मौके पर बचाव कार्य शुरू करने को कहा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदनकिशोर तिवारी, प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष संजय राय, मंत्री कृण्णानंद पाण्डेय, अनिल मिश्र, योगी दूबे, बलराम चंद, सुवास मिश्र, कन्हैयालाल, सत्यराम दूबे आदि अनेक लोग उपस्थित थे।