गोरखपुर (ब्यूरो).1 नंवबर से 4 नवंबर तक जहां ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। वहीं 1 से 7 नवंबर तक मैनुअली फार्म भी भर सकेंगे। इसके लिए बीएलओ से मिलना होगा। सहायक निर्वाचक अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि किन्हीं कारणों से नए मतदाताओं को नाम नहीं जुड़ सकें वह अपने नाम ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों माध्यम से जुड़वा सकते हैैं। लेकिन बीएलओ द्वारा लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि 1 से 4 नवंबर तक ह्यद्गष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैैं। वहीं 7 नवंबर तक बीएलओ के पास जाकर फार्म भरकर आधार कार्ड के फोटो कापी जमा कर सबमिट कर सकते हैैं। वहीं वार्ड नंबर 18 में पार्षद प्रतिनिधि राकेश निषाद ने बीएलओ आशा देवी द्वारा 16 नए मतदाता फार्म को भरे जाने के बाद भी विभाग में नहीं जमा किए जाने की शिकायत दर्ज की है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है। सहायक निर्वाचक अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि बीएलओ की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।