गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसे में अब लोगों की प्रॉब्लम देखते हुए महानगर में संचालिक होने वाली 25 इलेक्ट्रिक बस में पैसेंजर्स की संख्या बढ़ाने और कमाई में इजाफा करने के लिए सिटी इलेक्ट्रिक बस संचालन स्कीम पर वर्क कर रही है।

केस 1- कौड़ीराम की रहने वाली प्रियंका सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी में बीए की छात्रा हूं। डेली कॉलेज आना जाना होता है। राप्तीनगर बस स्टेशन पर एमएसटी की सुविधा नहीं होने से प्रॉब्लम होती है।

केस 2-मोहद्दीपुर के रहने वाले राकेश गुप्ता का कहना है कि ई-बस में एमएसटी की सुविधा होनी चाहिए। क्योंकि आम लोगों प्रतिदिन इससे सफर करते हैं। एमएसटी व्यवस्था होने से सहूलियत मिलेगी।

यह दो केस तो एग्जामपल भर हैं। इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप किया जाएगा। सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद कुछ पैसेंजर्स फ्रेंडली बदलाव देखने को मिलेंगे। अफसरों के अनुसार इसके लिए परिवहन निगम की आईटीएमएस की भी मदद ली जाएगी।

कमाई और पैसेंजर्स बढ़ेंगे

सिटी इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति के अनुसार अब तक सिटी बसों में एमएसटी की सुविधा नहीं मिल रही थी। पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए एमएसटी की व्यवस्था बनाई जा रही है। हालांकि, अभी तक काउंटर बनाने के लिए स्थान का चयन नहीं किया गया है। हेडक्वार्टर से आदेश आने के बाद तैयारी शुरू कर दी जाएगी, ताकि लोगों को उनके क्षेत्र में यह सुविधा मिल सके और एमएसटी बनवाने के लिए लंबी दूरी की यात्रा ना करनी पड़े।

राप्तीनगर में सुविधा नहीं

राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन पर एमएसटी बनाने की सुविधा नहीं है। एमएसटी बनवाने के लिए दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं को स्टेशन का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बस स्टेशन पर इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। गोरखपुर से नौसड़, बेलीपार, कौड़ीराम, बड़हलगंज आदि रूटों पर प्रतिदिन चलने वाले छात्र-छात्राएं और आमजनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर, राप्तीनगर बस स्टेशन एआरएम का कहना है कि हमारे यहां शुरू से ही एमएसटी बनाने की व्यवस्था नहीं है। एमएसटी कहीं से भी बनवा कर सुविधा ली जा सकती है।

गोरखपुर बस स्टेशन पर एमएसटी बनाने की सुविधा उपलब्ध है। राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन पर नहीं है, इसके बारे में जानकारी ली जाएगी। वहीं इलेक्ट्रिक बस में एमएसटी की सुविधा फिलहाल अभी नहीं है। इसके लिए स्कीम तैयार की जा रही है। हेड क्वार्टर से आदेश मिलने के बाद जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

- पीके तिवारी, आरएम, कार्यपालक अधिकारी सिटी इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति