गोरखपुर (ब्यूरो।शहर के विकास और चीखते मुद्दों के बीच जहां प्रत्याशी जीत के बाद शहर के विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं पिछले पांच सालों में विकास की बात कर रहे कैंडिडेट्स के दावों को एक घंटे की बारिश ने ही पोल खोल दी। शहर की सड़कें लबालब भर गईं।

आज पहले चरण का मतदान

यूपी में नगरीय निकाय के पहले चरण के मतदान 4 मई को होंगे। धूप और बदली के बीच सुबह से ही पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन और अन्य कागजात लेकर रवाना होती रही। मगर इस बीच मौसम में बदलाव देखने को मिला और करीब 12.30 से 1.30 तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कों पर बाढ़ सी आ गई। रेती चौक, घंटाघर, नखास चौक, माया बाजार समेत कई मोहल्लों में इस बारिश की वजह से पानी जमा हो गया। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

दुकानों में घुसा पानी

रेती चौक के इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी सुनील गुप्ता बताते हैं कि रेती चौक पर एक घंटे की बारिश में ही सड़कें पानी से भर जाती हैं। दुकान के अंदर भी पानी घुस जाता है और माल खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बारिश से सुहाना हुआ मौसम

मौसम के इस मिजाज से जहां एक तरफ लोगों को परेशानी हुई, वहीं दूसरी तरफ बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं, दिन चढऩे के साथ ही कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। आसमान में गरज के साथ काले बादल मंडराते नजर आए। मौसम का यह बदला मिजाज मई की शुरुआत में ही फरवरी का अहसास कराता रहा।

टेंप्रेचर भी गिरा

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, झमाझम बारिश से दिन का तापमान सामान्य से 4 सेल्सियस डिग्री नीचे लुढ़क गया। बुधवार की सुबह से आसमान में बादल छा गए। सुबह करीब 11 बजे से बारिश शुरू हो गई। हालांकि कुछ देर के बाद बारिश थम गई, लेकिन तापमान में गिरावट देखने को मिली। दिन का तापमान अधिकतम तापमान मात्र 30.9 सेल्सियस तक चढ़ सका। वहीं, मंगलवार को भी मौसम में नमी होने की वजह से गर्मी जरा भी महसूस नहीं हुई। आसमान में बादल छाने की वजह से सूरज की तपिश ना के बराबर हो गई है। बीते 3 दिनों से सुहाना मौसम लोगों के लिए खुशनुमा पल साबित हो रहा है है। अब तक गर्मी से बेताब लोग अब मौसम का आनंद लेते नजर आए।

अभी पूरे हफ्ते होगी रुक-रुककर बारिश

मौसम विज्ञानी जेपी गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। जो अब उत्तर प्रदेश की ओर बढ़कर आ गया है, जिससे यहां बादलों के छाने और रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रहेगी। इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है, जो दो दिन में सक्रिय होकर उत्तराखंड से होते हुए तिब्बत की ओर बढ़ेगा। इसके चलते बारिश का सिलसिला अभी पूरे हफ्ते जारी रहेगा।