गोरखपुर (ब्यूरो).साथ ही अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का पुलिस को निर्देश दिया। पिपराइच थाने पर एसएसपी ने वहां के संभ्रांत व्यक्तिओं, धर्मगुरुओं और दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ पीस मीटिंग की।
तिवारीपुर थाने पर एसएसपी ने की मीटिंग
इसी तरह शनिवार को ही तिवारीपुर थाने पर एसएसपी ने त्यौहार को देखते हुए मीटिंग की। थाने पर आए पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग में एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और कमेंट न करने के लिए कहा और ऐसे युवकों को समझाने के लिए भी कहा। इस दौरान एसपी सिटी, सीओ कोतवाली और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

By: Inextlive | Updated Date: Sun, 25 Sep 2022 00:51:10 (IST)