गोरखपुर (ब्यूरो)। सुबह और शाम ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है। पारा गिरते ही वुलेन मार्केट में खरीदारों भीड़ जमा होने लगी है। जींस के साथ लांग कोट या लेदर जैकेट युवाओं

की पहली पसंद बनी हुई है तो सतरंगी कार्डिगन युवतियों को लुभा रहे हैं। बाजार भी नई वैरायटी के गर्म कपड़ों की दुकानें सजी हैं। खासतौर पर युवाओं में चटख रंगों के गर्म कपड़ों

के साथ स्टाइलिश बूट की डिमांड बढ़ी है। आजकल बाजार में लेदर जैकेट और फैब्रिक के गर्म कपड़ों से बाजार सजा हुआ है।

लांग कोर्ट की डिमांड ज्यादा

गर्म कपड़ों के अलावा रुई की मांग भी बढ़ी है। रजाई की फर्द, गद्दे आदि को भरवाने के लिए रुई की भी खरीदारी हो रही है। गर्म कपड़ों के विक्रेता का कहना कि इस बार गल्र्स लांग

कोर्ट की डिमांड ज्यादा कर रही हैं तो ब्वॉयज के लिए लेदर जैकट उपलब्ध है। महिलाओं और बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की अच्छी रेंज मंगाई गई हैं। वुलेन कैप, स्कार्फ और मफलर

के साथ हुडीज की भी डिमांड है। इसके अलावा स्टाइलिश लुक के लिए गल्र्स साफ्ट टॉय मैटेरियल से बने कार्डिगन और लेदर जैकेट को अहमियत दे रहे हैं। सॉफ्ट टॉय मैटेरियल के

गर्म कपड़े बजट में होने के साथ-साथ आकर्षक भी दिखते हैं।

कोविड-19 का दिख रहा असर

व्यापारियों का कहना है इस बार गर्म कपड़ों के बाजार में कोविड-19 का भी असर दिख रहा है। पहले की अपेक्षा कम लोग गर्म कपड़ों की शॉपिंग के लिए निकल रहे हैं। पर उम्मीद है

कि समय के साथ बाजार में भी चमक आएगी। गर्म कपड़ों के साथ-साथ खादी उद्योग ने इस बार खादी मास्क की नई रेंज मार्केट में उतारी है। नए डिजाइन और कलर युवाओं को

खूब पसंद आ रहे हैं। प्रिंटेड कुर्ते, शर्ट, सूट, सलवार, जैकेट की मांग हो रही है।

550 से 2500 के जैकेट

ब्वॉयज जैकेट - 450 से 2400

लेडीज जैकेट - 550 से 2600

हुडीज - 250 से 1260

स्वेटर - 250 से 1200

कैप - 50 से 250

मफलर -50 से 200

ग्लव्स - 50 से 200

वुलेन कुर्ती - 350 से 900

कश्मीरी शॉल- 400 से 8000

कोट

ठंड बढ़ते ही धीरे-धीरे बाजार संभल रहा है। गर्म कपड़ों का बाजार दीपावली और छठ पर्व से ही लगाना शुरू कर दिया था। पहले कम लोग आ रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे पारा गिर रहा

है। खरीदारों की संख्या भी बढ़ रही है।

शेख अब्दुल राशिद, विक्रेता

हमारे यहां छोटे बच्चों से बड़ों के वुलेन कपड़े हैं। पहले 20 परसेंट छूट थी। अब 40 परसेंट छूट कर दी गई है।

आशिफ अहमद, विक्रेता

हमारे यहां जैकेट की बड़ी वैरायटी 50 परसेंट छूट के साथ अवेलेबल हैं। पहले कम खरीदार आते थे, लेकिन ठंड बढऩे की वजह से लोगों का आना शुरू हो गया है।

आबिद बशीर, विक्रेता