गोरखपुर (ब्यूरो)।पर्यावरण अनुकूल इस आचरण को सभी को अपनाना ही होगा। यह बातें सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने कहीं। वह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'मिशन लाइफÓ मंत्र के साथ सीएमओ कार्यालय पर पौधारोपण और शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसीएमओ डॉ। एके चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह और एआरओ एसएन शुक्ला समेत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मियों ने पर्यावरण अनुकूल व्यवहार की शपथ ली।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीएम बेहद संवेदनशील -डॉ। सुधांशु

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस समारोह एक साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर उनके दीर्घायु की कामना कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। समारोह में मुख्य अतिथि आईआरआरआई (इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट), साउथ एशिया रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ। सुधांशु सिंह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी पौधरोपण के साल दर साल कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो। यूपी सिंह ने कहा कि सीएम पर्यावरण संरक्षण के प्रति बेहद गंभीर है। इस मौके पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ। अतुल वाजपेयी, गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ। डीएस अजीथा, कुलसचिव डॉ। प्रदीप कुमार राव आदि मौजूद रहे।

आयुर्वेद कॉलेज में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर आयुर्वेद कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ। नवीन के। ने विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास व इसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ। विनम्र शर्मा, डॉ। गोपीकृष्णन, डॉ। रश्मिपुष्पन, डॉ। प्रज्ञा सिंह, डॉ। प्रिया, डॉ। एकता, साध्वी नंदन आदि मौजूद रहे।

एम्स परिसर में रोपे गए 200 पौधे

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पर्यावरण दिवस के मौके पर 200 पौधे रोपे गए। साथ ही इसी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बीच एम्स निदेशक डॉ। सुरेखा किशोर ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को कपड़े के बैग वितरित किए। डॉ। सुरेखा किशोर ने बताया कि वन विभाग की तरफ से एम्स को हर्बल पौधे दिए गए हैं। इन पौधों का इस्तेमाल आयुष विभाग अपने हर्बल गार्डन में करेगा। इस मौके पर डॉ। हरिशंकर जोशी, अरुण कुमार सिंह, डॉ। प्रदीप अग्रवाल, डॉ। अनिल कोपरकर, डॉ। अमित रंजन, डॉ। वेंकटेश आदि मौजूद रहे।