गोरखपुर (ब्यूरो)। मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान भक्तों ने कन्या पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के काली मंदिर दाउदपुर, काली मंदिर गोलघर, शीतला मठिया जाफरा बाजार, शीतला माता मंदिर चौरहिया गोला, विंध्यवासिनी मंदिर मेडिकल रोड, मंगला माता मंदिर बेतियाहाता, हठ्ठी माता मंदिर मियां बाजार, काली मंदिर शाहपुर, दुर्गा मंदिर अशोक नगर आदि मंदिरों में ब्रह्ममुहूर्त में ही भक्त पहुंचने लगे। मां के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के बाहर पुरोहितों ने हवन अनुष्ठान कराया। उधर, वहीं घरों पर भी भोर से ही पुरोहितों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। हवन के बाद भक्तों ने कन्या पूजन किया। जो लोग अष्टमी व्रत थे, उन्होंने भी मां की आराधना करने के बाद प्रसाद व अन्न ग्रहण किया।

राप्ती नदी में विसर्जित किया कलश

सिंधी समाज की ओर से जटाशंकर स्थित लक्ष्मी सत्संग भवन में स्थापित कलश का विसर्जन वासंतिक नवरात्र के नवमी तिथि रविवार को राप्ती नदी में किया गया। इस दौरान साईं रविदास, विक्की कुकरेजा, शरद, गौतम, दीपू लखमानी आदि मौजूद रहे।

गायत्री शक्तिपीठ में दी गई पूर्णाहुति

वासंतिक नवरात्र की नवमी पर रविवार को गायत्री शक्तिपीठ राजघाट पर गायत्री परिजनों ने यज्ञशाला में आहुति डालकर नवरात्र की पूर्णाहुति दी। सभी साधकों ने गायत्री महायज्ञ करने के पश्चात कन्याओं को भोजन कराया। इस अवसर पर गायत्री परिवार गोरखपुर के संरक्षक जेबी राय, शिवानंद दुबे, उपजोन समन्वयक प्रभाशंकर दुबे, सह-व्यवस्थापक व जिला समन्वयक अशोक तिवारी, डॉ। विश्वनाथ तिवारी, सुनील दुबे, सह-उपजोन समन्वयक जगन्नाथ द्विवेदी, रामचंद्र पांडेय, अवनींद्र पांडेय, रामप्रवेश, राजेेंद्र गुप्ता, अजय गुप्ता, विंध्यवासिनी शर्मा, अच्युतानंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

कालीबाड़ी में किया गया कन्या पूजन

विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर में कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान भोजन कराकर वस्त्र, धन आदि उपहार भेंट किया गया। इस दौरान लोगों ने महिला सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर परी, सौम्या, इशिका, सरस्वती, माया, राधिका, गीता, शक्ति के साथ ही दिनेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सनोज साहू, शिव वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, विशाल वर्मा, सुनील, मंगल प्रसाद, सुरेश जायसवाल, सतीश जायसवाल आदि मौजूद रहे।