GORAKHPUR: पिपराइच एरिया के ग्राम रमवापुर में बीती रात 20 वर्षीय सोनू निषाद का शव उसके घर में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा

मिली जानकारी के अनुसार रमवापुर निवासी सोनू निषाद तीन भाई थे। जिसमें अभी शादी किसी की नहीं हुई है। तीनों भाईयों में मृतक सोनू निषाद सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे भाई अपने माता पिता के साथ मुंबई रहते है। वह घर पर अकेला रहता था और जीविकोपार्जन के लिए रमवापुर में ही ठेले पर बिरियानी की दुकान चलाता था। कल मंगलवार की रात मृतक सोनू का शव उसके कमरे में बिस्तर पर पाया गया। उसके गर्दन में साड़ी का बनाया हुआ फंसी का फंदा लगा हुआ पाया गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उप निरीक्षक राम आशीष सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। मृतक का मोबाइल और नौ सौ उन्नीस रुपया उसके जेब से मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल यह आत्महत्या है या फिर कोई साजिश इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।