- थर्सडे को भी सिटी में 62 हजार से ज्यादा को लगी वैक्सीन, अब तक 18.32 डोज लगे

KANPUR:

सिटी में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार अगस्त के आखिरी हफ्ते से और भी तेज हो गई है। बीते दिन दिनों में ही सिटी में 1,73,982 लाख लोगों को वैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज लगाई गई है। थर्सडे को सिटी में 224 सेंटरों पर वैक्सीनेशन हुआ। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र ने जानकारी दी कि 45 साल से ज्यादा एज गु्रप के 31,406 लोगों को फ‌र्स्ट डोज लगी। जबकि 7140 लोगों को सेकेंड डोज लगाई गई। वहीं 18 से 44 साल की उम्र के 24,245 लोगों को वैक्सीन लगाइर्1 गई।

तीन दिन में कितना वैक्सीनेशन-

31 अगस्त- 78,804 डोज

1 सितंबर-32,387 डोज

2 सितंबर-62,791 डोज

44.54 फीसदी महिलाओं को लगी वैक्सीन

कोविन पोर्टल के आंकड़ों पर गौर करें तो सिटी में अब तक 18.23 लाख डोज लगाई गई है.इसमें 14.39 लाख फ‌र्स्ट डोज लगी हैं। जबकि 3.83 लाख लोगों को सेकेंड डोज लगाई गई है। सिटी में अब तक 10 लाख पुरुषों को वैक्सीन लगी है। जबकि 8.12 लाख महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

आज इन जगहों पर लगेगी वैक्सीन-

18 प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

कल्याणपुर, सरसौल, नर्वल, बिधनू, बिल्हौर, पूरा, सैबसु, नानमऊ, अरौल, मकनपुर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर,यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर,

अर्मापुर, रावतपुर, होम्योपैथिक कालेज, गुजैनी, जागेश्वर, उस्मानपुर, जय प्रकाश नगर, ग्वालटोली, केसा हाउस, सिविल लाइंस, ग्रीनपार्क दो सत्र, अभिभावक स्पेशल सत्र ग्रीनपार्क, हर¨जदर नगर, एचएएल, चकेरी हास्पिटल, किदवई नगर, बीएन भल्ला, गंगापुर, परिषदीय स्कूल पहाड़पुर, धरीपुरवा, केपीएम, उर्सला, महिला स्पेशल डफरिन, जिला न्यायालय, अनवरगंज, चाचा नेहरू, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, हुमायूबाग, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, अनवरगंज, चाचा नेहरू, दर्शनपुर वा, कैंट, कृष्णा नगर, पीएसी हास्पिटल, सेवन एयरफोर्स हास्पिटल।

---------

18 प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट डोज-

आइआइटी।

--------

18 प्लस वालों को कोविशील्ड की सेकेंड डोज- जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सेशन।

------

18 प्लस वालों को कोवैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

गीता नगर, केशवपुरम, नरपत नगर बर्रा, ग्वालटोली, ग्रांधीग्राम।

------------

कलस्टर वैक्सीनेशन-42 जगहों पर

-------------------