कानपुर (ब्यूरो)। शहर के साउथ इलाके में बनी नौबस्ता सब्जी मंडी में सैकड़ों दुकानें हैं। अधिकांश दुकानें लकड़ी के टट्टर से बनी हुई हैं। थर्सडे देर रात एक बजे के करीब सब्जी मंडी की दुकान में आग लग गई। आग धीरे-धीरे अन्य दुकानों में पहुंचने लगी और विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक तकरीबन 10 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई थीं। दुकानदार रमेश ने बताया की दुकानों में रखे माल और नकद रुपए जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। सीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। एक घंटे में आग पर काबू पाया।

लीकेज सिलेंडर में लगी आग, पूरी गृहस्थी खाक
सरसौल कस्बा के कर्बीगांव निवासी शिवप्रसाद कुरील के घर में खाना बनाते समय अचानक गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे पूरी गृहस्थी जलकर राख हों गई। हजारों रुपये का सामान आग में जलकर राख हो गया। वहीं पुरवा मीर चौकी क्षेत्र में एक स्टेशनरी शॉप में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे खिलौने व कापी किताबे जलकर राख हो गईं।