- ध्वनि प्रदूषण पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रवर्तन ने कार्रवाई करने के लिए आदेश, 7 बुलेट का काटा चालान

KANPUR। बुलेट में कंपनी फिटेड साइलेंसर हटाकर अधिक आवाज वाले साइलेंसर लगाकर सड़क पर न्वॉइज पॉल्यूशन फैलाने वाले अब आरटीओ के राडार पर हैं। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर 10 हजार का चालान काटा जाएगा। अगर आपने ने भी अपनी बुलेट में बाजारों में बिकने वाले अधिक आवाज के साइलेंसर व हार्न लगवाए है तो तत्काल प्रभाव से कटवा लीजिए। ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त होने पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रवर्तन ने कानपुर समेत यूपी के सभी आरटीओ की प्रवर्तन टीम को 80 डेसीबल से अधिक ध्वनि देने वाले साइलेंसर व हार्न लगाने वाले व्हीकल पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

स्वेच्छा से हटवा दें

एआरटीओ प्रवर्तन सेकेंड सुनील दत्त ने बताया की डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रवर्तन, यूपी, वीके सोनकिया के आदेश के बाद वेडनेसडे की शाम को मोतीझील आर्यनगर चौराहे पर औचक चेकिंग की गई। जिसमें 7 बुलेट के खिलाफ कार्रवाई कर 10 हजार रुपए का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि अधिक आवाज वाले साइलेंसर व हार्न लगी गाडि़यों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लोग स्वेच्छा से इन्हें हटवा दें वरना चालान के लिए तैयार रहें।