कानपुर (ब्यूरो) महापौर, नगर निगम के 110 वार्ड, बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य के लिए नगर निगम मुख्यालय के 26 कक्ष में नामांकन पर्चा भरा जा रहा है। मंगलवार को पार्षद सीट के लिए वार्ड-21, 43, 44, 69, 79, 82 और 98 वार्ड से नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। जबकि नगर पंचायत बिठूर से अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है। बता दें कि नामांकन के पहले वार्ड-4 और वार्ड 79 से नामांकन भरा गया था। इस तरह अबतक पार्षद सीट के कुल 9 वार्ड और घाटमपुर नगर पालिका सदस्य सीट के लिए 4 कैंडीडेट ने पर्चा दाखिल किया है।
पहले दिन से कम बिके फार्म
मोतीझील प्रमिला सभागार में मेयर, पार्षद, बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य सीट के लिए कुल नौ काउंटर बनाए गए हैं। सोमवार को पहले दिन 804 फार्म बिके थे। इसमें 8 मेयर पद, पार्षद पद के लिए 754 बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष 12 और सदस्य 30 फार्म शामिल थे, लेकिन मंगलवार को दावेदारों की भीड़ पहले दिन के मुकाबले काफी कम देखने को मिली है। यही वजह है कि प्रमिला सभागार से दूसरे दिन महज 596 फार्म की बिक्री की गई। इसमें 8 फार्म मेयर सीट के लिए और 557 फार्म पार्षद, बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष 3 और सदस्य सीट के लिए 28 फार्म बिके हैं।

प्रमिला सभागार में बिके फार्म
08 नामांकन फार्म बिके मेयर सीट के लिए
557 फार्म पार्षद सीट के लिए बिके
03 फार्म बिके बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए
28 फार्म बिके बिठूर नगर पंचायत सदस्य के लिए
596 कुल बिके नामांकन फार्म

मेयर, पार्षद के लिए किस टेबल से बिके फार्म
वार्ड------टेबल नंबर--- फार्म बिके
1 से 20---- 04--------110
21 से 40--- 05--------98
41 से 60---06---------98
61 से 80---07---------122
81 से 100--08---------96
110 से 110-09---------33
मेयर-----------------08

नगर पंचायत शिवराजपुर में बिके फार्म
अध्यक्ष---08
सदस्य---16
----------
नगर पालिका बिल्हौर
अध्यक्ष---07
सदस्य---20
------------
नगर पालिका घाटमपुर
अध्यक्ष----06
सदस्य----32

आज तक की अपडेट
- 13 नामांकन पर्चे अब तक भरे गए
- 09 पार्षद सीट के लिए नामांकन
- 04 घाटमपुर न। प। सदस्य सीट नामांकन
- 1613 नामिनेशन फार्म बिके

जरूरी डेट्स
- 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन
- 25 अप्रैल को नामांकन की होगी जांच
- 27 अप्रैल तक नाम वापसी
- 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन
- 11 मई को मतदान होगा
- 13 मई को मतगणना होगी