- सिटी में आधी से ज्यादा आबादी को लग गई वैक्सीन की पहली डोज, 3.75 लाख लोगों ने ली दोनों डोज

- 34.10 लाख को वैक्सीन लगाने का है टारगेट, दिसंबर तक पूरा हो सकता है वैक्सीनेशन का लक्ष्य

KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की पूरी सुरक्षा 11 फीसदी लोगों को मिली है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कानपुर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए तय किए लक्ष्य के हिसाब से अभी तक 52 फीसदी लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगी है। स्वास्थ्य विभाग के दावे पर यकीन करें तो अगस्त में कानपुर को जितनी वैक्सीन मिली उसी हिसाब से आगे भी वैक्सीन मिलती रहेगी तो दिसंबर तक तय लक्ष्य को पूरा कर ि1लया जाएगा।

आज 200 सेंटर पर लगेगी

मालूम हो कि शहर में 34.10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। जिसमें से अब तक 17.83 लाख डोज लगाई जा चुकी है। इसमें में 14 लाख को फ‌र्स्ट डोज और 3.75 लाख को सेकेंड डोज लगी है। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र जानकारी देते हैं कि सरकार की ओर से लगातार वैक्सीन भेजी जा रही है। उसी के हिसाब से वैक्सीनेशन भी हो रहा है। अभी जिस तरह से वैक्सीन की मिली है। अगर आगे मिलती रहती है तो दिसंबर तक तय टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा। थर्सडे को भी सिटी में 200 से ज्यादा सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

----------------

आज इन सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन-

18 प्लस वालों को इन सेंटरों पर कोविशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

कल्याणपुर, बिठूर, मंधना, भौंती, पनकी, सरसौल, हाथीपुर, पाली, ड्योढीघाट, सीसूपुर, सिकठिया, नर्वल, बिधनू, कठारा, मेहरबान सिंह का पुरवा, पीएचसी गुजैनी, मझावन, बिल्हौर, पूरा, सैबसु, नानमउ, अरौल, मकनपुर, शिवराजपुर, डुडवाजमौली, मुस्ता, आटी, बीरामउ, चौबेपुर, राजारामपुर, बसंढी, तरीपाठकपुर, ककवन, औरोहस्तहरपुर, विषधन, घाटमपुर, रवना, बरीपाल, बीबीपुर, कोटरा, मकरांदपुर, कोरिया, पतारा, इटरा, श्योढारी, गिरसी, भीतरगांव, अमौर, कुड़नी, बरईगढ़, बैरी कल्याणपुर,यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर, मिर्जापुर, रावतपुर, नानकारी, होम्योपैथिक कालेज, गुजैनी, जागेश्वर, जूही, जरौली, उस्मानपुर, जय प्रकाश नगर, ग्वालटोली केसा हाउस सिविल लाइंस, ग्रीनपार्क एक सत्र, अभिभावक स्पेशल सत्र ग्रीनपार्क, हर¨जदर नगर, जाजमऊ, विद्या निकेतन ग‌र्ल्स, डीडी विद्या निकेतन, एचएएल, चकेरी हास्पिटल, एयरफोर्स, किदवई नगर, बीएन भल्ला, नौबस्ता, लालपुर, गंगापुर, परिषदीय स्कूल पहाड़पुर, धरीपुरवा, केपीएम, उर्सला, लेडीज स्पेशल सेशन डफरिन, कानपुर कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट जेल, रायपुरवा, चाचा नेहरू, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, ज्यौरा, बेनाझाबर, हुमायुबाग, सीसामऊ, जीआइसी चुन्नीगंज, नेहरू नगर, रामबाग, दर्शनपुरवा, कैंट, कृष्णा नगर, लोको हास्पिटल, पीएसी हास्पिटल, सेवन एयरफोर्स।

----------

18प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट डोज- आईआईटी, आंगनबाड़ी केंद्र गीता नगर, आंगनबाड़ी केंद्र खलासी लाइन, शराब मिल का हाता,जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सेश्ान

-------

18 प्लस वालों को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज-

गीता नगर, केशवपुरम, ग्रीनपार्क, नरपत नगर, बर्रा, ग्वालटोली व गांधीग्राम।

---------

क्लस्टर वैक्सीनेशन- 82 सेंटरों पर