कानपुर(ब्यूरो)। यूपी के 150 गवर्नमेंट आईटीआई को इंडस्ट्रीज की जरूरत के मुताबिक अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए हर आईटीआई में कौशलम केंद्र बनेगा जिसे टाटा टेक्नोलाजिस लिमिटेड डेवलप करेगा। इन 150 आईटीआई में कानपुर डिवीजन के छह डिस्ट्रिक की 12 आईटीआई शामिल हैं। इसमें कानपुर के दो आईटीआई हैं। प्रत्येक आईटीआई को 32.58 करोड़ के बजट से मॉडल के रूप में डेवलप किया जाएगा। इनमें चुने गए सभी आईटीआई में नई लैब बनेंगी, जिनमें आधुनिक मशीनें होंगी। नए शुरू कोर्स भी शुरू होंगे। शुरुआती तीन साल के लिए टाटा की ओर ट्रेनर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

फैकल्टी को किया जाएगा ट्रेंड
टीटीएल की ओर से इंस्टीट्यूट्स को कंपनियों के साथ लिंक कराया जाएगा। मॉडर्न मशीनों, इक्विपमेंट और साफ्टवेयर को परचेज करके न्यू लैब बनेंगी। स्टार्टिंग के तीन सालों में टीटीएल की ओर से ट्रेनर भी दिए जाएंगे। यह ट्रेनर स्टूडेंट्स के साथ आईटीआई की फैकल्टी को भी न्यू टेक्निक से ट्रेंड करेंगे।

11 लांग, 23 शार्ट टर्म कोर्स
इंडस्ट्री की डिमांड को पता करके 11 लांग टर्म और 23 शार्ट टर्म कोर्स बनाए जाएंगे। इन कोर्सों में ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग से जुड़े कोर्स हो सकते हैैं। आईटीआई इंस्टीट्यूट्स को ब्रांड बनाने, ट्रेनिंग प्लेसमेंट एंड काउंसिलिंग सेल ऑपरेट करने समेत कई स्टूडेंट फेवर के काम होंगे। कौशलम केंद्रों को आईटीआई की बिल्डिंग में ऑपरेट नहीं किया जाएगा। इनके लिए कैंपस में ही 10 हजार वर्गफीट स्पेस में इंफ्रास्ट्रक्चर को डेलवप किया जाएगा। उसी में क्लास और लैब आदि बनेगी।

10 साल नौ महीने के लिए
स्टेट गवर्नमेंट और टीटीएल के बीच साइन हुए एमओए का टर्म 10 साल नौ महीने है। इस टर्म में शुरुआती नौ महीने प्रोजेक्ट को कंपलीट करने के लिए बनने वाले प्लान के लिए हैं। बचे 10 सालों में प्रोजेक्ट को ऑपरेट किया जाएगा। टर्म पूरा होने पर यदि प्रोजेक्ट में सक्सेस मिलती है तो दोबारा एमओए किया जाएगा। जारी शासनादेश में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और टीटीएल के कामों को अलग अलग बांट दिया गया है, जिससे प्रोजेक्ट में किसी तरह का कंफ्यूजन न रहे।

टाटा के साथ हुआ एमओए
फरवरी में स्टेट गवर्नमेंट और टीटीएलके बीच 10 साल नौ महीने के लिए मेमोरंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओए) पर साइन हुए हैं। कोशिश है कि इनको डेलवप करके मॉडल आईटीआई बनाया जाए। प्रिंसिपल सेकेट्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास सुभाष चंद्र शर्मा और उप सचिव डॉ। संदीप परमार की ओर से एमओए का शासनादेश जारी हुआ। एमओए के अनुसार प्रत्येक आईटीआई को 32.58 करोड़ के बजट से डेवलप किया जाएगा। इस बजट में 87.64 परसेंट शेयर टीटीएल और 12.36 परसेंट शेयर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का होगा।
----

मंडल में इन आईटीआई में कौशलम केंद्र
डिस्ट्रिक--आईटीआई
कानपुर नगर- पांडुनगर, घाटमपुर
कानपुर देहात-अकबरपुर, रसूलाबाद
इटावा-इटावा, जसवंतनगर
औरैया-अजीतमल, बिधूना
कन्नौज-कन्नौज व छिबरामऊ
फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद व अमृतपुर
------------------
प्रोजेक्ट में शामिल टोटल आईटीआई - 12
एक आईटीआई के लिए बजट - 32.58 करोड़
सभी 12 आईटीआई में स्टूडेंट -10 हजार (लगभग)


गवर्नमेंट और टीटीएल के बीच एमओए साइन हो गया है। ऐसा होने से स्टूडेंट को न्यू टेक्नोलॉजी से ट्रेंड होने का मौका मिलेगा। जॉब की अपॉरच्युनिटी बढ़ेंगी। आने वाले महीनों अपग्रेडेशन का काम शुरू हो जाएगा।
राहुल देव, ज्वाइंट डायरेक्टर, ट्रेनिंग कानपुर डिवीजन