- सीडीआर में मिले 40 संदिग्ध कान्टैक्ट एटीएस के रडार पर

- सिक्योरिटी एजेंसी की दहशत में 12 लोगों ने छोड़ा मोहल्ला

kanpur : एटीएस की जांच में पकड़े गए पांच संदिग्धों की सीडीआर में 40 कॉनटैक्ट्स मिले थे। जिसमें इन लोगों को हिरासत में लेकर इंट्रोगेशन की जा रही थी। 28 लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद इन लोगों को सशर्त रिहा कर दिया गया। अब 12 लोगों से पूछताछ बाकी है। ये 12 लोग शहर से अंडरग्राउंड हो गए हैं। इन 12 लोगों के संपर्क शकील और मुस्तकीम से उस समय हुआ था जब मिनहाज और मसरुद्दीन को एटीएस ने अपनी हिरासत में ले लिया था। जब शकील से पूछताछ हुई तो जिन लोगों की जानकारी दी गई, वे 12 लोग एटीएस की पूछताछ की दहशत से ही कानपुर छोड़ गए हैं। इन सभी के मोबाइल नंबर 14 जुलाई से बंद हैं। इनकी लास्ट लोकेशन चकेरी हाईवे पर मिली है, जहां से ये मोबाइल बंद हुए थे। इनकी बी पार्टी पर भी एटीएस ने काम किया लेकिन बी पार्टी के किसी भी नंबर से पकड़े गए पांचों लोगों को कॉल नहीं किया गया। इन सभी की जानकारी टीम को हो गई है, जो स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच से शेयर की गई है।

रेलवे कॉलोनी में रहते थे स्लीपर सेल्स

पूछताछ के दौरान बिहार के एक परिवार का नाम सामने आया है। जो ध्वस्त हुई रेलवे कॉलोनी में पहले रहता था। इस परिवार के तीन लोग दिखावे के लिए कोचिंग ट्यूशन का काम करते थे। इसी की आड़ में छोटे बच्चों को दीनी तालीम दी जाती थी। ये बच्चे अब युवा हो गए हैं। जबकि तीनों भाई 10 जुलाई के बाद से अंडरग्राउंड हो गए हैं। एटीएस को ये भी जानकारी मिली है कि अपने घरों में ट्यूशन कोचिंग पढ़ाने के बहाने किशोरों का ब्रेन वॉश करते थे।

पूछताछ में एटीएस के सवाल

- आय के साधन क्या हैं? कौन कौन से वाहन इस्तेमाल करते हैं?

- किस राजनीतिक पार्टी से संपर्क रखते हैं? परिवार में कितने लाइसेंसी असलहे हैं?

- अगर लाइसेंसी असलहा है, तो बुलेट्स का क्या हिसाब है?

- परिवार में कोई पॉलिटिक्स से संबंध रखता है? कब-कब विदेश यात्रा की?

- पासपोर्ट नंबर क्या है? 10 जुलाई के बाद क्या दिल्ली या मुंबई की यात्रा की?

- अगर की तो किससे किससे मिले? कितने बच्चे हैं और कौन-कौन से मोबाइल नंबर यूज करते हैं?

- कानपुर और आस पास के जिलों में कितनी प्रापर्टी है?

- कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और कितने शहर हैं, जिनमें आपके मिलने वाले रहते हैं?

- वे लोग क्या करते हैं और आपसे कब से संपर्क में हैं? कितने लोगों से रुपये पैसे का लेन देन हैं।