- सीआईएससीई ने सभी प्रिंसिपल से 11वीं और 12वीं क्लास के इंटरनल एग्जाम के मा‌र्क्स की मांगी जानकारी

- काउंसिल के इस आदेश से 12वीं के एग्जाम पर संशय, 10वीं क्लास का रिजल्ट स्कूल में तैयार कराया था

KANPUR: सीआईएससीई ने सभी प्रिंसिपल से अब 11वीं व 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के मा‌र्क्स की जानकारी मांगी है। इस आदेश से 12वीं क्लास के एग्जाम पर संशय की स्थिति हो गई है। अब प्रधानाचार्य कयास लगा रहे हैं, कि 12वीं के छात्रों को भी काउंसिल प्रोन्नत कर सकता है। कोरोना महामारी को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने मा‌र्क्स की जानकारी मांगी है।

काउंसिल एग्जाम करा सकता

काउंसिल ने कई दिनों पहले 10वीं की एग्जाम को रद्द कर स्कूल में ही स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार करवा लिया था। हालांकि, तब प्रिंसिपल को यह आस थी कि अभी 12वीं क्लास की एग्जाम को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है, इसलिए काउंसिल एग्जाम करा सकता है।

5 हजार स्टूडेंट्स कर रहे तैयारी

आईसीएसई बोर्ड से हर साल एवरेज पांच हजार स्टूडेंट्स 12वीं क्लास के एग्जाम में शामिल होते हैं। इस साल भी लगभग पांच हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है, और वह परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त हैं।

काउंसिल ने सभी प्रधानाचार्यों से 11वीं व 12वीं के अंकों का डाटा मांग लिया है। इसके लिए सात जून तक का समय दिया गया है। सभी प्रिंसिपल तय डेट तक मा‌र्क्स की जानकारी काउंसिल को जरूर भेज दें।

- केवी ¨वसेंट, सिटी कोआर्डिनेटर, आइसीएसई