-संडे को 5 महिलाओं समेत 7 कोरोना संक्रमितों की मौत, 355 पेशेंट ने जीती जंग

-सिटी में कोरोना पेशेंट्स का आंकड़ा 20232 पहुंचा, एक्टिव पेशेंट की संख्या 4760

KANPUR : सिटी में संडे को कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स का आंकड़ा 20 हजार के पार चला गया। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट में कुल कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या 20232 बताई गई। हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से 14,939 कोरोना संक्रमित सही भी हो चुके हैं। अकेले संडे को ही 355 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन व कोविड हॉस्पिटल्स में रिकवर हुए। सीएमओ डॉ। अनिल मिश्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शाम तक 340 नए संक्रमित मिले। जबकि 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या 374 रही। संडे को एलएलआर हॉस्पिटल में 4 व ज्यूस हॉस्पिटल, 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल और कांशीराम अस्पताल में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

इन एरियाज में मिले नए संक्रमित

स्वरुप नगर, किदवई नगर, बर्रा, चकेरी, आवास विकास, कल्याणपुर, आरके नगर, आदर्श नगर, अशोक नगर, सिविल लाइन, दबौली, दामोदर नगर, फीलखाना, परमट, देव नगर,सीसामऊ, गांधी नगर, आनंद नगर, काकादेव, मैकराबर्टगंज, शूटरगंज, मछरिया, साहब नगर, सिरकी मोहाल, नीलवाली गली, हरवंश मोहाल, मोतीझील, फेथफुलगंज, आर्यनगर, बसंत नगर, मेडिकल कालेज कैंपस,पशुपति नगर, गुजैनी ,राजीव नगर, मोती विहार, विराट नगर, केशव नगर,बर्रा गांव, गोविंद नगर, जेके कालोनी, बाबूपुरवा, विष्णुपुरी, त्रिवेणी नगर, जनरलगंज,शंकर नगर, आजाद नगर, हरवंश मोहाल, पांडु नगर, कौशलपुरी, सर्वोदय नगर, यशोदा नगर, नवाबगंज।

इन एरियाज के संक्रमितों की मौत

रामादेवी- 82 साल महिला,इंद्रानगर-56 साल महिला, बिसार गांव-45 साल महिला, बर्रा-83 साल महिला,72 साल महिला, जूही-61 साल पुरुष, शारदा नगर-69 साल पुरुष

---------------

ेजी से हो रही रिकवरी

सिटी में संडे को होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद 355 कोरोना पेशेंट्स रिकवर हुए। सबसे ज्यादा 32 संक्रमितों को रामा मेडिकल कालेज से छुट्टी दी गई.15 नारायणा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज हुए। 9-9 पेशेंट्स एसपीएम हॉस्पिटल व ईएसआई हॉस्पिटल में रिकवर हुए। जबकि 2 पेशेंट्स को एलएलआर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।

रैपिड कार्ड टेस्ट में 192 पॉजिटिव

संडे को सिटी में 6324 लोगों की कोरोना जांच की गई। सबसे ज्यादा 5175 लोगों की रैपिड कार्ड से टेस्टिंग हुई। जिसमें 192 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 607 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए। 542 लोगों की ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच की गई।

---------------

एक से 20 हजार तक पहुंचने में लगा वक्त

23 मार्च से 31 मई तक- 369 पॉजिटिव

1 जून से 30 जून तक- 1083 संक्रमित

1 जुलाई से 31 जुलाई- 5270 संक्रमित

1 अगस्त से 31 अगस्त- 14995 संक्रमित

1 सितंबर से 13 सितंबर- 20232 संक्रमित

------------------

29 दिन में डबल हुए केस

कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक से 10 हजार तक पहुंचने में 23 मार्च से 15 अगस्त के बीच 146 के करीब दिन लगे। वहीं अगले 10 हजार नए कोरोना संक्रमित सिर्फ 29 दिनों में ही बढ़ गए। 15 अगस्त को कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 10,107 थी। वहीं 29 दिन बाद यानी 13 अगस्त को यह संख्या बढ़ कर 20,232 हो गई। इसका सीधा मतलब है कि अगस्त और सितंबर के बीच कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार काफी तेज रही।