- सैकड़ों की भीड़ पैदल चलकर दिल्ली से कानपुर झकरकटी बस अड्डे भी पहुंची, बसों में बैठाकर किया गया रवाना

KANPUR: दिल्ली गाजियाबाद में फंसे सैकड़ों लोगों को उनके घर तक पहुंचाने की तैयारी रोडवेज ने शुरू कर दी है। जिसके तहत सैटरडे को कानपुर रीजन की लगभग 150 बसों को गाजियाबाद भेजा गया। झकरकटी एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि कानपुर रीजन से 150 बसे दिल्ली रोडवेज की डिमांड पर भेजी गई हैं। जो कि वहां पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए यूपी के विभिन्न जिलों के लिए रवाना की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सैटरडे सुबह दिल्ली से लगभग 200 पैसेंजर्स रोडवेज बस से झकरकटी बस अड्डे आ गए थे। यहां से बसों का संचालन न होने की वजह से वह लोग पैदल ही निकल गए। दिल्ली,गाजियाबाद से बसें पैसेंजर्स को भर कर झकरकटी पुहंच रही थीं। बस के आते ही बस अड्डे में पहले से मौजूद पैसेंजर्स उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते। पुलिस ने किसी तरह मैनेज कर उन्हें बसों में बैठाया।

लंच पैकेट किए गए वितरित

समाज सेवी संस्थाओं ने सैटरडे को झकरकटी बस अड्डे पहुंचे पैसेंजर्स को लंच पैकेट और पानी का वितरण किया। हाईवे से पैदल जा रहे लोगों को भी कुछ समाजसेवी युवकों ने अपनी बाइक व स्कूटी से पहुंचकर दाल-चावल,खिचड़ी व पूडी़ सब्जी के पैकेट बांटे।