- शहर में कोरोना कहर जारी, एक्टिव केस 2100 के पार, मौत का आंकड़ा 185 तक पहुंचा

- 58 पेशेंट को स्वस्थ्य होने पर किया गया डिस्चार्ज, अब तक 1900 से अधिक पेशेंट हो चुके हैं स्वस्थ

-------------

KANPUR: सिटी में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में नए पेशेंट मिलने से एक्टिव पेशेंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है जबकि रिकवरी रेट नीचे आ रहा है। वहीं मौत का आंकड़ा भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। एक भी दिन ऐसा नहीं जा रहा है जब कोरोना से मौत की खबर न आए। ट्यूजडे को भी 6 और कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 185 कोरोना पेशेंट की मौत हो चुकी है। वहीं ट्यूजडे को 159 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले। जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4298 पर पहुंच गया। एक्टिव केस 2161 हो गए हैं, जबकि 1952 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं।

डॉक्टर्स ने बढ़ाया हौसला

ट्यूजडे को कोरोना से जंग जीतने के बाद 58 लोगों को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। सभी को मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स ने हौसला आफजाई करते हुए रवाना किया। इनमें 13 हैलट, 17 रामा मेडिकल कॉलेज, 5 एसपीएम हॉस्पिटल और 23 कोविड पॉजिटिव पेशेंट को ठीक होने के बाद नारायणा से डिस्चार्ज किया गया है।

---------

इनकी हुई डेथ

-दर्शनपुरवा निवासी पुरुष उम्र 42 साल

-चकेरी निवासी पुरुष उम्र 63 साल

-लाल बंगला निवासी पुरुष उम्र 66 साल

-चकेरी निवासी पुरुष उम्र 70 साल

-शास्त्री नगर निवासी महिला उम्र 62 साल

-केडीए कॉलोनी निवासी महिला उम्र 66 साल

----------

इन एरियाज में मिले कोरोना पेशेंट

गांधी नगर, जवाहर नगर, आरके नगर, काकादेव, साकेत नगर,

परमट, सिविल लाइंस, इटावा बाजार, शास्त्री नगर, श्याम नगर, आवास

विकास, जाजमऊ, हटिया, गोविंद नगर, दहेली सुजानपुर, मेस्टेन

रोड, पनकी, यशोदा नगर, हालसी रोड, पांडु नगर, हरजिंदर

नगर, कृष्णा नगर, जीटी कॉलोनी, बर्रा, विष्णुपुरी, ग्वालटोली,

स्वरूप नगर, हंस नगर, तिलक नगर, मसवानपुर, अनवरगंज, आर्य नगर,

अहिरवां, कुली बाजार, जरौली, शताब्दी नगर, गंगागंज, नौबस्ता,

कल्याणपुर, मेडिकल कॉलेज कैंपस, छपरा मोहाल, बगाही भट्ठा,

रावतपुर गांव, सिग्नेचर सिटी, नेहरू नगर, सुभाष नगर, यूएचएम

हॉस्पिटल, सिकठिया।

----------

कोविड: फैक्ट फाइल

-2549 लोगों के सैंपल लिए गए

-1841 लोगों का एंटीजेन सैंपल लिया

-531 का आरटीपीसीआर मशीन से टेस्ट

-177 का ट्रू नॉट मशीन से टेस्ट

----------