- होली के पर्व पर भीड़ को देखते हुए शुरू किया गया था संचालन

KANPUR: होली पर पैसेंजर्स की भीड़ देखते हुए शुरू की गई 16 स्पेशल ट्रेनों का संचालन 31 मार्च से बंद हो जाएगा। इसकी वजह से होली पर घर आए लोगों को वापसी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादातर लोग होली के 2-3 दिनों बाद ही घर से वापस लौटते हैं। हालांकि फिलहाल कई होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। दरअसल होली पर पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए रेलवे ने करीब 20 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। एनसीआर के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार खत्म हो चुका है इसलिए फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन भी बंद किया जा रहा है। पैसेंजर्स की भीड़ अधिक हुई तो फिर से ट्रेनें शुरू करने का डिसीजन लिया जाएगा।

------------

इन ट्रेनों का कल से संचालन बन्द

-ट्रेन संख्या 02483 व 02484 भागलपुर- नई दिल्ली

-ट्रेन संख्या 04411 व 04412 गया-आनंद विहार

-ट्रेन संख्या 02405 व 02406 जोगबनी- आनंद विहार

ट्रेन संख्या 04035 व 04036 जोगबनी- आनंद विहार

-ट्रेन संख्या 04045 व 04046 पटना-आनंद विहार

-ट्रेन संख्या 07003 व 07004 सिकंदराबाद-गोरखपुर जंक्शन

-ट्रेन संख्या 05907 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली

-ट्रेन संख्या 09049 सूरत से मुजफ्फरपुर जंक्शन

-ट्रेन संख्या 09050 मुजफ्फरपुर से सूरत जंक्शन

-ट्रेन संख्या 05903 न्यू तिनसुकिया से पुरानी दिल्ली