कानपुर(ब्यूरो)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) कानपुर चैप्टर के वार्षिक चुनाव के लिए फ्राइडे को परेड स्थित आईएमए भवन में नॉमिनेशन शुरू हो गए। आईएमए अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो-दो सदस्यों ने नामांकन कराए हैं। डॉ। नंदिनी रस्तोगी और डॉ। दिनेश सिंह सचान ने पर्चा भरकर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की है। वहीं, सचिव पद के लिए डॉ। कुनाल सहाय और डॉ। पूर्णिमा दीक्षित ने नामांकन करा मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

उपाध्यक्ष के लिए तीन दावेदार
आईएमए चुनाव कमेटी के चेयरमैन डॉ। अवध दुबे ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो-दो सदस्यों ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष के चार पदों के लिए तीन सदस्यों डॉ। अखिलेश शर्मा, डॉ। पल्लवी चौरसिया और डॉ। रवि कुमार ने पर्चा भरा है। इसी तरह वित्त सचिव पद के लिए डॉ। दीपक श्रीवास्तव, वैज्ञानिक सचिव पद के लिए डॉ। मनीष निगम व डॉ। संदीप कटियार, संपत्ति सचिव पद के लिए डॉ। शिवांशु मिश्रा, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए डॉ। प्रीति आहूजा व डॉ। रोहन कुमार, खेल सचिव पद के लिए डॉ। पीयूष मिश्रा और पुस्तकालय सचिव पद के लिए डॉ। आशीष कुमार शाह व डॉ। गुल शगुफ्ता ने अपना नामांकन कराया है।

कार्यकारिणी सदस्य के लिए 21 नामांकन
कार्यकारिणी सदस्य के 45 पद हैं, जिसके लिए पहले दिन 21 सदस्यों ने नामांकन कराया है। पर्चा भरने वालों में डॉ। सविता रस्तोगी, डॉ। गुरप्रीत सिंह, डॉ। रोहिनी श्रीवास्ताव, डॉ। सुरजीत सिंह आहूजा, डॉ। आसिफा हाशमी, डॉ। शुभी विठ्ल वरियानी, डॉ। एमएल विश्वकर्मा, डॉ। अमर सिंह, डॉ। शिवेंद्र नारायण पांडेय, डॉ। कौस्तुभ गुप्ता, डॉ। सुरेंद्र कुमार, डॉ। कुश पाठक, डॉ। अरुण शर्मा, डॉ। विशाल सिंह, डॉ। प्रीति निगम, डॉ। हेमलता शुक्ला, डॉ। किरन सिन्हा, डॉ। देवज्योति देवराय, डॉ। आनंद प्रकाश सचान व डॉ। आरपीएस भदौरिया हैं।