कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। गवर्नर आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रोग्राम में शामिल होंगे। आईआईटी के बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ। के राधाकृष्णन अध्यक्षता करेंगे।

प्रोग्राम का लाइव टेलकास्ट होगा
उन्होंने बताया कि इस बार समारोह हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन) में आयोजित होगा। इसमें 880 स्टूडेंट्स बैठेंगे और बाकी ऑनलाइन शामिल होंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
प्रो। करंदीकर ने बताया कि आईआईटी की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने ट््वीट कर लोगों से कॉन्वोकेशन में संबोधन के लिए सुझाव साझा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि मैं आईआईटी कानपुर में 28 तारीख को दीक्षा समारोह को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक जीवंत संस्थान है, जिसने विज्ञान व नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी योगदान दिया है।

183 पीएचडी डिग्रियां दी जाएंगी
इस साल 183 पीएचडी डिग्री, 11 एमटेक-पीएचडी संयुक्त डिग्री, 545 स्नातकोत्तर डिग्री, 136 दोहरी( मास्टर व स्नातक) डिग्री, 157 एमएससी, 27 डबल मेजर और 664 स्नातक डिग्री होंगी। 21 स्टूडेंट्स को उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। स्नातकोत्तर डिग्री में 388 एमटेक, 50 एमबीए, 15 एमडी, 56 एमएस-रिसर्च, 36 पीजीपीईएक्स-वीएलएफएम डिग्री शामिल हैं। स्नातक में 560 बीटेक, 104 बीएस डिग्री हैं। 233 माइनर डिग्री व 27 अन्य कोर्सों की डिग्री दी जाएंगी। इसके साथ ही 80 पुरस्कार व अन्य पदक मिलेंगे।