-सीएमओ का आदेश, एडमिट सभी संक्रमितों के डिस्चार्ज के बाद शुरू हो सकेगा नॉन कोविड पेशेंट्स का इलाज

KANPUR: जल्द ही 20 प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल में नॉन कोविड पेशेंट्स का इलाज शुरू होगा। कोरोना वायरस इंफेक्शन कम होने और नॉन कोविड पेशेंट्स की परेशानियों को देखते हुए 20 प्राइवेट हॉस्पिटल्स को कोविड के इलाज से फ्री कर दिया है। हालांकि इन अस्पतालों में एडमिट कोरोना पेशेंट्स के स्वस्थ होने और डिस्चार्ज करने के बाद ही नॉन कोविड का इलाज शुरू किया जा सकेगा। यह डिसीजन डीएम से चर्चा के बाद सीएमओ ने लिया है।

.तो फिर से होंगे शुरू

अगर फिर से कोरोना के केस बढ़ते है तो दो दिन के अंदर फिर से कोविड हॉस्पिटल के रूप में शुरू करने के भी डायरेक्शन दिए गए हैं। सीएमओ डॉ। नेपाल सिंह ने बताया कि कोरोना पेशेंट्स के इलाज के लिए कई प्राइवेट अस्पतालों को एल-2 कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था। अब कोरोना पेशेंट्स की संख्या कम होने लगी है। वहीं नॉन कोविड पेशेंट इलाज के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए 20 प्राइवेट अस्पतालों को कोविड के इलाज से मुक्त किया जा रहा है। इनमें कुलवंती, केएमसी, मरियमपुर, मधुराज, कृष्णा, एसआईएस, प्रिया, द्विवेदी, मेडी हेल्थ, 7 एयरफोर्स, एसपीएम , अपोलो , चांदनी , न्यू लीलामनी, जीटीबी, ग्रेस, जेएल रोहतगी, लाइफट्रान, फैमली आदि हॉस्पिटल शामिल हैं।