- शासन के आदेशों के बाद बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले व्हीकल्स के काम रोके

- व्हीकल ओनर्स को व्हीकल में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा कर लाने के दिए आदेश

KANPUR। ट्रांसफर, री-रजिस्ट्रेशन व फिटनेस जैसे काम के लिए आरटीओ आए वाहनों की लगभग दो हजार फाइलों को रोक दिया गया है। क्योंकि इनमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। शासन के आदेश पर आरटीओ के अधिकारियों ने ये कदम उठाया है। आरटीओ ने सभी को व्हीकल में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाकर लाने की बात कही है। जिसके बाद ही आरटीओ में उनका काम किया जाएगा।

23 फरवरी को आया आदेश

आरटीओ ऑफिसर्स के मुताबिक 23 फरवरी को शासन की तरफ से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों का कोई काम नहीं करने के आदेश जारी हुए थे। एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने री रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर व फिटनेस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले अप्लीकेंट्स से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के बाद ही अप्लाई करने का आग्रह किया है।