- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की मेन बिल्डिंग होगी रेनोवेट, लैब और हॉस्टल्स का भी होगा रेनोवेशन

- कैंपस की सड़कों और फुटपाथ की इंटरलाकिंग के लिए भी 4.60 करोड़ का प्रस्ताव भी पास

KANPUR: 1956 में बन कर तैयार हुए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस का पहली बार पूरी तरह से रीडेवलपमेंट होगा। जिसमें मेन बिल्डिंग से लेकर उसमें मौजूद लैब, हॉस्टल, प्रशासनिक भवन सुधारे जाएंगे। इसके लिए शासन ने मेडिकल कॉलेज को 23 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं। इसके अलावा कैंपस की सड़कों और फुटपाथ की इंटरलाकिंग के लिए भी 4.60 करोड़ रुपए का प्रपोजल शासन ने स्वीकृत कर ि1दया है।

जर्जर हो रही बिल्डिंग

65 साल से ज्यादा पुराने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की मेन बिल्डिंग की हालत मेनटेनेंस न होने की वजह से खराब हो गई है। इसमें मौजूद लैब और लेक्चर थियेटर जर्जर हो चुकी हैं। इसके अलावा बिल्डिंग का बेसमेंट भी बंद हो चुका है। मेन बिल्डिंग की मरम्मत के लिए पूर्व प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल की ओर से 17 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन का भेजा गया था। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की एक्टिंग प्रिंसिपल डॉ.रिचा गिरि ने जानकारी दी कि कार्यदायी संस्था नामित कर दी गई है। हॉस्टलों के रेनोवेशन का काम चल रहा है। इसमें 5 हॉस्टलों के रेनोवेशन के लिए 20 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।

हाईलाइटर्स

65 साल पुराना हो चुका है कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

17 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था प्रिंसिपल ने मेन बिल्डिंग की मरम्मत के लिए

23 करोड़ रुपए शासन ने जारी किए, लैब और हॉस्टल भी सुधारे जाएंगे

4.60 करोड़ रुपए का प्रपोजल फुटपाथ की इंटरलाकिंग के लिए भी स्वीकृत