कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के दिल्ली एंड स्थित फुट ओवर ब्रिज में प्लेटफार्म चार-पांच सीढिय़ों के सामने रखे एक लावारिस ट्राली बैग में अंग्रेजी शराब की 30 बोतल आरपीएफ ने बरामद की। जिसमें एक बोतल फूटी हुई थी। आरपीएफ ने मामले की जानकारी आबकारी अधिकारियों को दी। जिसके बाद आबकारी डिपार्टमेंट के सेक्टर 5 की निरीक्षक आशा परिहार व उनकी टीम मौके पर पहुंच शराब को आरपीएफ से हैंड ओवर लिया।

लाल रंग के ट्रॉली बैग में मिली
आरपीएफ एसआई एम मोहम्मद ने बताया कि मंडे की दोपहर एक बजे एसआई सुधीर कुमार, एसआई अंजना अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग में थी। आरपीएफ थाने के सामने फुट ओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म चार-पांच सीढिय़ों के सामने उनको एक लाल रंग का ट्राली बैग लावारिस तरह से रखा दिखाई दिया। टीम ने आसपास खड़े लोगों से उसके बारे में पूछा तो सभी ने बैग उनका न होने की बात कही। क्योंकि ट्राली बैग से शराब की बदबू आ रही थी। लिहाजा टीम ने उस बैग को खुलवाकर देखा तो उसमें ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की 30 बोतल मिली। जिसमें एक बोतल फूटी थी। मामले की जानकारी आबकारी डिपार्टमेंट को दे दी गई थी। उनकी टीम स्टेशन पहुंच कर शराब की बोतलों को सीज कर अपने साथ ले गई है। पकड़ी गई शराब की बोतलों की कीमत मार्केट में 36 हजार से अधिक है।