- ट्यूजडे को 7 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की इलाज के दौरान हो गई मौत

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : सिटी में कोरोना वायरस के स्प्रेड की रफ्तार कम नहीं हो रही है। ट्यूजडे को फिर 376 नए कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 416 बताई गई। इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या 21 हजार के पार चली गई। जिसमें से 4847 कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस हैं। वहीं इलाज के बाद होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में 306 पेशेंट्स रिकवर भी हुए।

इन इलाकों के संक्रमितों की मौत

रतनलाल नगर-60 साल पुरुष, 77 साल पुरुष

शिवराजपुर-55 साल पुरुष, 71 साल पुरुष

निराला नगर-48 साल पुरुष

बर्रा-69 साल पुरुष्

माखी-50 साल पुरुष

रैपिड कार्ड टेस्ट में 189 पॉजिटिव

टयूजडे को सिटी में 6826 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। सबसे ज्यादा 5445 लोगों की रैपिड कार्ड के जरिए जांच हुई। जिसमें से 189 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 800 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट और सीबी नॉट मशीन से 581 सैंपलों की जांच हुई।

15 हजार से ज्यादा हुए रिकवर

सिटी में अब तक 15615 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। ट्यूजडे को भी 306 कोरोना पेशेंट्स होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में रिकवर हुए। 247 कोरोना पेशेंट्स होम आइसोलेशन में सही हुए जबकि 59 ने कोविड अस्पतालों में कोरोना को मात दी। सबसे ज्यादा 22 पेशेंट्स रामा मेडिकल कालेज में सही हुए। 10 पेशेंट्स को नारायणा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया। एसपीएम हॉस्पिटल से 6 और डिवाइन हॉस्पिटल से 4 को डिस्चार्ज किया गया।