- मंडे को भी शहर में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लगी लगाम, सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में 405 नए कोरोना संक्रमित मिले

-छह और पेशेंट ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, अब तक 225 की मौत, एक्टिव कोरोना पेशेंट का आंकड़ा 4 हजार के करीब पहुंचा

-----------

KANPUR: सिटी में कोरोनावायरस इंफेक्शन की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। मंडे को शाम तक कोरोना के 319 नए संक्रमित मिले। वहीं सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या 408 रही। इसके साथ ही कोरोना के टोटल केस बढ़कर 6300 तक पहुंच गए है। जबकि एक्टिव पेशेंट भी 3800 से ज्यादा हो गए हैं। हालात ये हैं कि नए पेशेंट को बेड मिलने में समस्या हो रही है। वहीं कोरोना से मौतों का सिलसिला भी जारी है। मंडे को कोरोना वायरस से पीडि़त 6 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक इनमें से ज्यादातर कोरोना पेशेंट पहले से ही कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीडि़त थे।

इन इलाकों से मिले संक्रमित

रेलबाजार,सतबरी,मूलगंज,नौबस्ता, तलाकमहल,आजादनगर,जाजमऊ, अनवरगंज, रावतपुर, शास्त्रीनगर, आचार्यनगर,रतनपुर पनकी, दबौली,विकासनगर,कल्याणपुर, मेडिकल कालेज कैंपस,सिविल लाइंस,नेहरूनगर, लालबंगला, बर्रा, गोविंदनगर , तिलक नगर, तात्याटोपे नगर, कौशलपुरी, हरवंश मोहाल,हटियाबाजार, कमलानगर, कैंट, दहेली सुजानपुर,फेथफुलगंज, गांधीनगर, दर्शनपुरवा, केशवनगर, खलासीलाइन, लाजपत नगर, राजीव नगर, पांडुनगर, स्वरूप नगर, बेनाझाबर, काकादेव, जूही, रामबाग, बंगाली मोहाल, पटेलनगर, यशोदा नगर, कमला नगर, नयागंज, सर्वोदय नगर, श्याम नगर, किदवई नगर।

इन इलाकों संक्रमितों की हुई मौत

ग्वालटोली-72 साल महिला

आचार्य नगर- 64 साल पुरुष

नवाबगंज- 62 साल पुरुष

जाजमऊ-57 साल पुरुष

हर्षनगर-72 साल महिला

काकादेव-54 साल पुरुष

--------------

30 कोरोना पॉजिटिव हुए रिकवर

सिटी में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। मंडे को 30 कोरोना संक्रमितों को सही होने के बाद डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया। जहां वह अभी एक हफ्ते और होम क्वारंटीन रहेंगे। 12 संक्रमित रामा मेडिकल कॉलेज में सही हुए, 7 एसपीएम हॉस्पिटल में, 2 नारायणा मेडिकल कालेज में, 2 जीटीबी हॉस्पिटल में और 4 ईएसआई हॉस्पिटल में सही हुए। अब तक कानपुर में 2263 कोरोना संक्रमित सही हो चुके हैं।

रक्षाबंधन में घटी सैंपलिंग

मंडे को स्वास्थ्य विभाग, हैलट और प्राइवेट लैब में कुल 1163 सैंपल की कोरोना जांच हुई। 734 एंटीजेन कार्ड टेस्ट के जरिए हुई जांच में 69 पॉजिटिव मिले। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए महज 293 सैंपल भेजे गए। ट्रूनॉट और सीबी नॉट मशीन से 136 सैंपल जांचे गए।