कानपुर (ब्यूरो) वहीं, अगर सरकारी विभागों पर बकाए के आंकड़े बतात हैं कि लगभग 338 करोड़ रुपए अलग-अलग विभागों से बकाया है। मार्च में बकाया वसूलने के लिए अभियान भी चलाया गया लेकिन वसूली नहीं हो सकी है। कुछ विभागों ने चौथाई व आधी धनराशि देकर कनेक्शन कटने से बचा लिए। बकाया वसूलने के लिए केस्को अब अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। सरकारी विभागों को कनेक्शन भी काटे जाएंगे। ताकि बिल का समय से भुगतान हो सके।

घरों में 1.07 लाख स्मार्ट मीटर
सरकारी विभागों में बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए तीन साल पहले प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बनाई गई थी। इन विभागों में मैन्युअल मीटरों से ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। उपभोक्ताओं के घरों में 1.07 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, सरकारी विभागों में प्रीपेड मीटर न लगने से बकायादारी लगातार बढती जा रही है। केस्को ने आम उपभोक्ताओं के घरों में तो स्मार्ट पोस्टपेड व प्रीपेड मीटर लगवाए लेकिन किसी भी सरकारी विभाग में प्रीपेड मीटर नहीं लगाए गए।