कानपुर (ब्यूरो) शनिवार को सबसे पहले बोट क्लब के अध्यक्ष कमिश्नर डॉ। राजशेखर और बोट क्लब के तीनों सचिव नीरज श्रीवास्तव, एडीएम सिटी और केडीए सचिव ने पैसे देकर टिकट खरीदा। साथ ही बोट क्लब में सैर करने वालों में पहले सदस्य आजाद नगर निवासी गिरधारी लाल तिवारी और प्रताप अग्रवाल ने पहला मासिक पास जारी करवाया है। इसके अलावा आमंत्रित वरिष्ठ नागरिकों और किसान महेंद्र बहादुर सिंह को बोट क्लब समिति की ओर टिकट दिया गया। शुभारंभ पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड समेत सीनियर सिटीजंस ने किया।

बिठूर तक चलेगी बोटिंग
कमिश्नर ने बताया कि सालों से इंतजार के बाद बोट क्लब को खोल दिया गया है। योजना को कानपुर की जनता को देना उनकी प्रॉयरिटी में था। क्योंकि इस योजना से कानपुर की ब्रांडिंग होगी, पर्यटन और रोमांच के क्षेत्र में भी शहर का नाम गिना गिना जाएगा। डीएम विशाख जी से कहा गया है कि केरल से किसी हाउस। बोट संचालक कंपनी को कानपुर बोट क्लब दिखाया जाए, ताकि भविष्य में बोट का संचालन बिठूर तक किया जा सके। वहीं, सचिव बोट क्लब नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2016 में इसका निर्माण कराया गया था, जो अब जनता को सौंप दिया गया है।

ये हैं खासियत
-म्यूजिक साउंड सिस्टम लगाया गया
-जरूरत मंद के लिए दो व्हीलचेयर
-छोटे बच्चों के लिए गाड़ी
-परिसर में आने के लिए ई-रिक्शा

पहले दिन आए इतने लोग
154 लोगों ने टिकट खरीदा
379 लोग पहुंचे बोट क्लब
150 स्टूडेंट्स भी पहुंचे
300 लोग गंगा आरती में

ये हैं बोटिंग के रेट
-सुबह 5 से 8 बजे तक 50 रुपए
-सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 80 रुपए
-शाम 4 से रात 10 बजे तक 100 रुपए
-65 वर्ष से अधिक आयु पर आधा शुल्क
दो घंटे के लिए टिकट होगा वैलिड

क्या बोले लोग
काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है, लेकिन बोटिंग की टाइमिंग कम है, ऐसे में टाइमिंग बढ़ाने को लेकर सोचना चाहिए, ताकि ज्यादा देर तक राइड मिल सके।
सुदीप

कोट
बोटिंग करने के कई आप्शन है, लेकिन टिकट प्राइस भी हाई रखा गया है, टाइमिंग के हिसाब से काफी ज्यादा है, इसे कम करने की जरूरत है।
मंजरी