कानपुर (ब्यूरो) कोरोना काल के बाद संस्थान ने उपलब्धि हासिल की है। कैंपस में चौथे दिन स्टूडेंट्स को 47 इंटरनेशनल जॉब के प्रस्ताव मिले। पिछले साल केवल 19 इंटरनेशनल प्रस्ताव मिले थे। संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि अब तक इंटरनेशनल कंपनियों की ओर से उच्चतम पैकेज 2,74,250 अमेरिकी डालर (2.07करोड़ रुपए) मिला है। वहीं एक स्टूडेंट को लगभग दो करोड़ का पैकेज मिला है.जबकि घरेलू कंपनी की ओर से 1.20 करोड़ रुपये का आया है।

स्टूडेंट्स ने नहीं स्वीकार किए पैकेज
एक्सट्रिया, ईएक्सएल, ग्रेविटान, गोल्डमैन सैचस, आइसीआइसीआइ बैंक, इंटेल, माइक्रोसाफ्ट, ओला, रुब्रिक, सैमसंग, क्वाडआइ, उबर जैसी 216 शीर्ष कंपनियों ने स्टूडेंट्स के ऑनलाइन इंटरव्यू किए। स्टूडेंट्स को मिनिमम 11 लाख रुपये सालाना का आफर दिया गया है। इनमें कई स्टूडेंट्स ने अभी जॉब के लिए सहमति नहीं जताई है। वह अन्य कंपनियों के ऑफर का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों में और कंपनियां भी इंटरव्यू करेंगी।


एक दिसंबर से ड्राइव
प्रो। कौस्तुभ कुलकर्णी ने बताया कि एक दिसंबर को प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत हुई थी और दो दिन में ही करीब चार सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब आफर मिल गए। चौथे दिन कुल 940 प्रस्ताव मिले, जिनमें से 773 आफर्स पर स्टूडेंट्स ने सहमति दी है। इसमें से 55 परसेंट स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन और 45 परसेंट पोस्ट ग्रेजुएशन के हैं।


16 स्टार्टअप कंपनियों ने दिए ऑफर
प्लेसमेंट में 16 स्टार्टअप कंपनियों ने भी अब तक 45 नौकरियों के आफर दिए हैं। कुछ स्टूडेंट्स ने जाने का विचार किया है। प्रो। कौस्तुभ कुलकर्णी ने बताया कि 2020-21 में तीसरे दिन के अंत में करीब 665 जाब आफर आए, जबकि वर्ष 2019-20 में केवल 594 आफर आए। कुल मिलाकर पिछले वर्ष की अपेक्षा तीन दिन के प्लेसमेंट में 32.5 परसेंट का इजाफा हुआ। चौथे दिन के अंत में कोर सेक्टर की कंपनियों से आए 109 ऑफर को मिलाकर करीब 50 परसेंट की वृद्धि हुई है। कोर सेक्टर की कंपनियों से मिले 109 ऑफर में से 97 स्टूडेंट्स ने जॉब स्वीकार की। इस बार करीब 11.5 परसेंट जॉब ज्यादा मिली हैं।