कानपुर (ब्यूरो) इटावा कानपुर हाईवे पर बारा जोड़ के पास स्थित टोल प्लाजा से इटावा, औरैया, कानपुर लखनऊ के साथ ही झांसी हाईवे से जुड़े आसपास के जिलों के लोगों का आवागमन रहता है। बारा टोल से प्रतिदिन करीब 30 हजार से अधिक छोटे बड़े वाहन निकलते हैं। आगामी वित्तीय वर्ष से अब इन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है। अब तक कार जीप को एक ओर से 165 रुपये शुल्क जमा करना होता थी। वहीं बढ़ोतरी के बाद 175 रुपये कर दिया गया है। वहीं जाने व वापसी दोनों करने पर पूर्व में बारा टोल 250 रुपये शुल्क वसूलता था, जिसे अब 260 रुपये किया गया है।

मंथली पास में भी होगा इजाफा

वाहनों की श्रेणी के अनुसार शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। वहीं 20 किमी दायरे के तहत आने वाले वाहन सवारों को मासिक पास के रूप में अब 15 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसी प्रकार बस व ट्रक के शुल्क में भी इजाफा किया गया है। अब तक इन वाहनों से 530 रुपये वसूले जा रहे थे, जबकि अब इन्हें 555 रुपये देने होंगे। वहीं इन्हीं वाहनों की वापसी करने पर 835 रुपये लिए जाएंगे। वहीं थ्री एक्सएल वाहनों से एक तरफ से 580 शुल्क लिया जा रहा था, जबकि अब इन वाहनों को 610 रुपये देने होंगे। वहीं आना जाना दोनों करने पर 865 लिए जाते थे, जिसे अब 910 रुपये कर दिया गया है।

प्रमुख वाहनों के शुल्क में हुई बढ़ोतरी

वाहन - तब - अब

कार-जीप - 165 - 175

बस-ट्रक - 530 - 555

एलसीवी - 260 - 270

थ्री एक्सएल- 580 - 610

4-6 एक्सएल- 815 - 855

ओवर साइज - 1030 - 1085

लोकल पास - 315 - 330

एनएचएआई की ओर से टोल शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। 31 मार्च रात 12 बजे से टोल की बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। - मनोज शर्मा, एजीएम