- कैमरों के ट्रायल के दौरान ही कैद हुई नियम तोड़ते तमाम तस्वीरें

kanpur : सचेंडी में हुए हादसे के बाद जागी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कानपुराइट्स को नियम कायदे न मानने पर चालान और जुर्माने की सजा देने का ऐलान किया है। इसी के चलते हाईवे की सड़कों पर ख्रुफिया कैमरे लगाए गए हैं। यानि अब नियम तोड़ते समय ये कतई न सोचिएगा कि कोई आपको देख नहीं रहा है। खुफिया कैमरे की मार्फत आप नेशनल हाईवे और पुलिस कंट्रोल रूम में न सिर्फ देखे जा रहे होंगे, बल्कि आपके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान का मैसेज भी आ चुका होगा।

नियम तोड़ने पर सख्त एक्शन

रूमा, भौंती फ्लाईओवर, जाजमऊ, रामादेवी, रामादेवी से कल्याणपुर रोड और नौबस्ता में कैमरे लगाए गए हैं। पूरे जीटी रोड और नेशनल हाईवे पर खुफिया कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया है। डीसीपी ट्रैफिक बीबीटीजीएस मूर्थि ने बताया कि इन कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस कमिश्नर ऑफिस और यातायात प्रवर्तन केंद्र में बनाया गया है। जो फोटो इन कैमरों में पहले दिन कैद हुईं। उनमें कोई बिना हेलमेट को तो कोई रांग साइड जाता हुई दिखाई दिया।