कानपुर (ब्यूरो) कानपुर की 10 असेंबली सीट पर ज्यादातर निवर्तमान विधायक ने ही जीत हासिल की। नए विजयी हुए कैंडीडेट में बिल्हौर से बीजेपी के राहुल सोनकर बच्चा, घाटमपुर से अपना दल की सरोज कुरील और कैंट से सपा के हसन रूमी हैं। पिछले इलेक्शन में बिल्हौर से जीते बीजेपी के भगवती प्रसाद सागर ने पार्टी बदलकर घाटमपुर से किस्मत आजमाई। उन्हें तो जीत नसीब नहीं हुई। अलबत्ता उनकी जगह बीजेपी ने बिल्हौर से राहुल सोनकर बच्चा को टिकट दी। राहुल सोनकर ने जीत भी हासिल की।

सहयोगी को दी सीट
इसी तरह वर्ष 2017 में हुए असेंबली इलेक्शन में घाटमपुर से बीजेपी की कमलरानी वरुण ने जीत हासिल की थी, लेकिन उनका निधन हो गया। बाई इलेक्शन में बीजेपी के उपेंद्र पासवान ने जीत दर्ज की। लेकिन, इस बार बीजेपी ने यह सीट अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस)को दे दी। अपना दल ने सरोज कुरील ने जीत भी दर्ज की। वहीं कैंट सीट से नए चेहरे के रूप सपा के हसन रूमी ने जीत हासिल की। पिछले इलेक्शन में मिलकर कांग्र्रेस व सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। गठबंधन के प्रत्याशी(कांग्र्रेस) सोहेल अख्तर ने जीत हासिल की थी। वहीं गोविन्द नगर में दो साल पहले हुए बाई इलेक्शन जीते बीजेपी के सुरेन्द्र मैथानी फिर विजय रहे।

दोबारा जीत हासिल की
-किदवई नगर से महेश त्रिवेदी(बीजेपी)
-आर्य नगर से अमिताभ बाजपेई(सपा)
-- कल्याणपुर से नीलिमा कटियार(बीजेपी)
--गोविन्द नगर से सुरेन्द्र मैथानी(बीजेपी)
-- बिठूर से अभिजीत सिंह सांगा

आठवीं पर जीते
--महाराजपुर से सतीश महाना(बीजेपी)

चौथी बार चुनाव जीते
--सीसामऊ से इरफान सोलंकी

पहली बार एमएलए बने
--बिल्हौर से बीजेपी के राहुल सोनकर बच्चा
-- कैंट से सपा के हसन रूमी
-- घाटमपुर से अपना दल एस की सरोज कुरील