कानपुर (ब्यूरो)। यूपी पुलिस की हेड आपरेटर व हेड आपरेटर (मैकेनिक) के लिए 30 और 31 जनवरी को होने वाले एग्जाम में बॉयोमीट्रिक मिलान के दौरान एक &मुन्ना भाई&य पकड़ गया। वह अपने सगे छोटे भाई की जगह एग्जाम देने पहुंचा था। वेडनेसडे को काकादेव में एग्जाम सेंटर पर बायोमीट्रिक मिलान के दौरान उसकी पोल खुल गई। मूलरुप से हमीरपुर के मौदहा कर्राहया गांव निवासी आरोपित असन ङ्क्षसह कुशवाहा और छोटे भाई के खिलाफ काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज
एग्जाम सेंटर कंट्रोलर सहरोज अनवर के अनुसार, काकादेव के द लर्निंग स्पेस ऑनलाइन टेस्ट सेंटर में वेडनेस को अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमीट्रिक मिलान किया जा रहा था। इस दौरान अभ्यर्थी असन ङ्क्षसह कुशवाहा को पकड़ा गया।

जांच में पता चला कि वह अपने सगे छोटे भाई अनूप ङ्क्षसह कुशवाहा की जगह एग्जाम देने पहुंचा था। इंस्पेक्टर काकादेव मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि अभ्यर्थी और उसके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी व उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।