कानपुर (ब्यूरो) नेशनल इंडिपेंडेंट टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किए गए शिक्षक सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि कानपुर उन्नाव सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर सरदार बलविंदर सिंह पहुंचे, उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही होता है, जो अपने सभी विद्यार्थियों में कोई भी मतभेद का संचार किए बिना ही निस्वार्थ भाव से ज्ञान का संचार करता है। इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा प्रिंसिपल और 500 से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान नीटा के अध्यक्ष विवेक अवस्थी, महामंत्री सतेन्द्र कटियार, अभिषेक गुप्ता, प्रशान्त शुक्ला आदि मौजूद रहे।

By: Inextlive | Updated Date: Mon, 23 Jan 2023 22:48:23 (IST)