कानपुर (ब्यूरो) उद्घोष में 16 विभिन्न खेलों के आयोजन किए जा रहे हैं। आईआईटी कानपुर की टीमों के साथ ही आइआइटी दिल्ली, बांबे, खडग़पुर, रुड़की, डीटीयू, ङ्क्षसबायसिस यूनिवर्सिटी, लखनऊ यूनिवर्सिटी समेत करीब 100 संस्थानों के स्टूडेंट्स इस खेल उत्सव में शामिल हो रहे हैंं।

कल्चरल प्रोग्राम में धमाल
आयोजक धीरज ने बताया कि पहले दिन करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकाबले हुए। देर शाम को खिलाडिय़ों के मनोरंजन के लिए कल्चर प्रोग्राम में धमाल मचाया। इसमें एमटीवी हसल शो के चार परफार्मर स्लोविज, प्रखर गुप्ता, खुल्लर जी व स्वप्निल गिरी ने अपने रैप गीत सुनाए। इसके बाद माइंड रीङ्क्षडग एक्ट प्रोग्राम किया गया। जिसमें मनोविज्ञानी नरपत रमन ने कई स्टूडेंट्स के चेहरे पढ़कर उनके मन में आ रहे विचारों को बताया।

फुटबाल, बास्केबाट में दिखाई प्रतिभा
स्टूडेंट्स ने क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, फुटबाल, हाकी, कबड्डी, लान टेनिस, वालीबाल, बैडङ्क्षमटन, वेटलिङ्क्षफ्टग, शतरंज, बाडीबिङ्क्षल्डग, पावर लिङ्क्षफ्टग, स्क्वैश आदि खेलों में प्रतिभा दिखाई तो वहीं छात्राओं ने हाकी, बास्केटबाल, वालीबाल, चेस, टेबल टेनिस, बैडङ्क्षमटन, फुटबाल आदि 10 खेलों में हिस्सा लिया।