-सीएमओ ने देखी तैयारियां, पहले ही आईडीएच, उर्सला, केपीएम में बनाए जा चुके है आईसोलेशन वार्ड

KANPUR:

कोरोना वायरस को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन व हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी सावधानियां बरत रहा है। इसी वजह से आईडीएच व उर्सला के अलावा रामा मेडिकल कालेज मंधना में भी 40 बेड के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की है।

पहले से ही जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आइडीएच में 24 बेड का आईसोलेशन वार्ड और दो वेंटीलेटर का इंतजाम किया गया था। बाद में उर्सला में 20 बेड, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में 10 बेड व केपीएम अस्पताल में पांच बेड की क्षमता वाले आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। संडे को सीएमओ रामा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां सबसे पीछे की ओर 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कराया। आइसोलेशन वार्डो में अमेरिका, चीन, ईरान, इटली व जापान आदि देशों की यात्रा करके लौटने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों को 14 दिन सबसे अलग एकदम अकेला (क्वारंटाइन) रखा जाएगा। 15वें दिन छुट्टी के बाद 15 से 28 दिन के बीच वह मरीज सर्विलांस टीम की निगरानी में रहेगा।