इसमें धावकों को बड़ी तेजी से दौड़ लगानी होती है। लेकिन 35 सेकेंड के बाद ही ऑक्सीजन की कमी हो जाने पर उन्हें फिनिशिंग लाइन तक पहुंचने के लिए बहुत जूझना पड़ता है। ये दौड़ एक बार में ही पूरी करनी होती है। ओलंपिक में ये स्पर्धा वर्ष 1896 से ही शामिल है।

रिकॉर्ड

400 मीटर दौड़ का ओलंपिक रिकॉर्ड अब तक माइकल जॉनसन के नाम है, जिन्होंने अटलांटा में 43.49 सेकेंड में इसे पूरा किया था। वर्ष 2000 के सिडनी ओलंपिक में कैथी फ्रीमैन ने 400 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

वे ऑस्ट्रेलियाई मूल की पहली महिला थी जिन्होंने ये पदक अपने नाम किया था। क्यूबा के अल्बर्टो जुआनटोरेना ने वर्ष 1976 के मॉन्ट्रियल ओलंपिक में 400 मीटर और 800 मीटर, दोनों ही स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता था। वे ऐसा करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी थे।

International News inextlive from World News Desk