कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में मंडे को कोरोना संक्रमण के लिहाज से एक राहत की खबर आई। 7 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच के बाद सिटी में 461 नए संक्रमित मिले। जबकि एलएलआर अस्पताल में भर्ती 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 373 मरीज होम आइसोलेशन में रिकवर हो गए। हालांकि अभी भी सिटी में कोरोना वायरस के 3847 एक्टिव मरीज हैं। हैलट के कोविड आईसीयू में मरने वाले 70 साल के शख्स को संक्रमण की वजह से सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी इंफेक्शन भी था।

85 जगहों पर मिले संक्रमित
सिटी में मंडे को संक्रमण दर घट कर 6.33 परसेंट हो गई। संडे को यह 10.27 परसेंट थी। गौर करने बात है कि संडे को 6180 सैंपल की जांच की गई थी। जबकि मंडे को 7272 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 4160 आरटीपीआर टेस्ट थे। 3094 सैंपल की एंटीजेन किट से जांच की गई। जिसमें 70 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंडे को सिटी में 85 जगहों पर नए संक्रमित मिले। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और आईआईटी कैंपस में संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।


फैक्टफाइल-
1,44,605- सैंपल्स की जनवरी में अब तक हुई जांच
7490- कोरोना संक्रमित अब तक मिले
3622- पेशेंट्स होम आइसोलेशन में ठीक हुए
33- मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया
6- संक्रमितों की जनवरी में अबतक हुई मौत
3847- एक्टिव मरीज अभी हैं